Fastag KYC Update: अगर इस तारीख तक नहीं किया फास्टैग KYC, तो हो सकती है बढ़ी समस्या, जाने इसका तरीका

Fastag KYC Update: आज के समय में फास्टैग वाहन पर लगाना जरुरी है, ऐसा इसलिए क्यूंकि आज कल की बिजी लाइफ में किसी के पास भी रुकने का समय नहीं होता है। ऐसे में टोल की लम्बी लाइन से बचने के लिए लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, क्यूंकि ये तो सब ही जानते होंगे कि टोल पर कितनी भीड़ रहती है और उसी समय टोल का पेमेंट करना इसे और मुश्किल बना देता है। कुछ लोग अभी भी ऐसे है जो फास्टैग का इस्तेमाल नहीं करते हैं, अब फास्टैग को लेकर नए नियम सामने आए है। चलिए इस कैंपेन डिटेल की जानकारी जानते हैं।

31 जनवरी को होगी आखरी तारिख

आपको बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फास्टैग को लेकर नए नियम बताए है, जिसमें ये सामने आया है कि 31 जनवरी के बाद बिना फास्टैग वाले कार को आगे नहीं जाने दिया जाएगा। साथ ही जिसके साथ भी ऐसा होता है उसे वाहन चालक को ज्यादा या एक्स्ट्रा चार्ज वाला टोल टैक्स देना पड़ेगा। अगर आप इस चार्ज से अपने आप को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसकी करवाई अभी करवाए।

इस तरह आसानी से होगा अपडेट

आपको सबसे पहले fastag.ihmcl.com वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें।

1. सबसे पहले इस fastag.ihmcl.com पर जाए।

2. इसके बाद वेबसाइट पर अपने मोबाइल नंबर डाले, फिर आपके सामने ओटीपी आ जाएगा।

3. फिर आपको डैशबोर्ड दिखेगा, जिसमें माय प्रोफाइल पर क्लिक करें।

4. इसके बाद अपनी सभी डिटेल को वहां फील कर दें।

5. सभी डिटेल डालने के बाद माई प्रोफाइल पर ई- केवायसी पर क्लिक करें।

6. ई- केवायसी जैसे ही पूरी होती होती है आपको कस्टमर टाईप पर क्लिक करना होगा।

7. फिर ये आप से आपके जरुरी डॉक्यूमेंट मांगेगा, जैसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

8. लास्ट में सभी डिटेल को चेक करने के बाद आपको सबमिट कर देना है।

ऑनलाइन के बाद अब ऑफलाइन तरीका जाने

अगर आप ऑनलाइन इस तरीके को फॉलो नहीं कर पा रहे हो, तो आप इसे ऑफलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले नजदीकी बैंक में अपने डॉक्यूमेंट लेकर जाने हैं। वहीं आपका सभी काम हो जाएगा, अगर इसके बाद भी आप किसी समयस्या में है तो इस फास्टैग हेल्पलाइन नंबर 1081 कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं।

यह भी पढ़े: Xiaomi 360 Security Camera Launch: Xiaomi के ये होम सिक्योरिटी कैमरा हर जगह रखें नजर, मिलेगी टू-वे वॉयस कॉलिंग सपोर्ट

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें