Battery Charging Tips: स्मार्टफोन को लगातार चलाने पर उसकी बैटरी कम होने लगती है, जिसके लिए हम फोनो को चार्ज लगाते हैं। ऐसा हम हर दिन करती है। क्या आप जानते हैं अगर आप ऐसा सही तरीके से नहीं करते हैं तो आपके साथ नुकसान हो सकता है। आपको इससे स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने का खतरा रहता है, आपको इससे चोट भी लग सकती है। चलिए हम आपको इन गलतियों के बारे में जानकारी देंगे।
चार्जर को ऑन स्विच में न छोड़े
कई बार लोग फ़ोन चार्ज करने के बाद स्विच ऑन ही रख देते हैं, जिसके बाद उसमें लगा हुआ चार्जर बैटरी को जल्दी खराब कर देता है। साथ ही जब फ़ोन चार्ज हो जाता है तो आप सभी चार्जर को इस तरह ही छोड देते हैं अब इससे चार्जर की काम करने की क्षमता बहुत खराब हो जाती है। इसलिए जब भी फ़ोन को चार्ज करले इसका स्विच ऑफ करदे
लग सकता है आपको करंट
अक्सर बच्चे अपने मुँह में कुछ न कुछ चबाने की आदत में रहते हैं, तो वह कई बार चार्जर या फ़ोन को चबाने लगते हैं। अगर आपके घर में भी छोटा बच्चा है तो उन्हें इन सभी से दूर रखे, वरना इसकी वजह से उसको करंट लग सकता है। अगर आप चार्जर का स्विच ऑन रखते हैं तो बच्चा केबल चबाले उसे करंट लग सकता है।
फोन में हो सकता है ब्लास्ट
आपको पता होगा कि आज कल फ़ोन खरीदने पर उसका चार्जर साथ नहीं मिलता है। इस वजह से लोगों को अलग से चार्जर खरीदना पड़ता है। ऐसे में ये काफी महंगे मिलते हैं। पर पैसे बचाने के चक्कर में अगर आप लोकल चार्जर खरीद लेते हैं, तो ये काफी खतरानक हो सकता है। ऐसे में ब्लास्ट भी हो सकता है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें