Ram Mandir Economic Impact

Ram Mandir Live Darshan: इस तरह कर सकेंगे बड़े पर्दे पर रामलला के दर्शन, जाने कितने रूपये की होगी टिकट

Ram Mandir Live Darshan: 22 जनवरी को आने में सिर्फ एक दिन बचा है, ऐसे में लोग इस दिन कई वर्षो से इंतज़ार कर रहे थे। राम मंदिर की कल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है। जिसके लिए लोग दूर-दूर से अयोध्या जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि सभी को रामलला के दर्शन करने हैं परन्तु उनका क्या जो कल किसी कारण अयोध्या नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है अब आप अपने शहर से भी रामलला के दर्शन कर पाएंगे। चलिए हम आपको बताते है इससे जुडी पूरी डिटेल।

सिनेमाघर PVR दे रहा है आपको खास मौका

आपको बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए या यूट्यूब प्लैटफॉर्म पर रामलला के दर्शन घर बैठे कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही अगर आप रामलला के दर्शन बड़े पर्दे पर करना चाहते हैं तो आपको एक मौका मिल रहा है जिसमें सिनेमाघर की फ्रेंचाइजी PVR आपको 70mm के पर्दे पर रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिखाएगा। अगर आप भी कल किसी कारण अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं तो आप इस तरह रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देख सकते हैं।

इन 70 शहरों में लाइव देख सकेंगे दर्शन

PVR सिनेमा आपको अपने 70mm के पर्दे पर अपने रामलला के दर्शन कर सकेंगे। पीवीआर के साथ आईनॉक्स भी 70 शहरों में ये दिखाएगा। जहां आपको बता दें कि 170 से अधिक स्क्रीन पर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आप लाइव देख सकेंगे। ये 11 बजे शुरू होगा और दोपहर 3 बजे तक कार्यक्रम शुरू होगा।

इतने रूपये की होगी कीमत

रामलला प्राण प्रतिष्ठा का ये लाइव प्रोग्राम देखने के लिए आपको सिर्फ 100 रूपये का खर्चा करना पड़ेगा, इसके अलावा आईनॉक्स और पीवीआर में लोगो को कीमत के साथ-साथ आप इसमें पानी और पॉपकॉर्न फ्री में ला सकते हैं। ऐसे में लोग लाइव दर्शन करते करते पॉपकॉर्न खाने का आनद ले सकते हैं।

यह भी पढ़े: Best Deals on Earphones: ऐमज़ॉन दे रहा है इन ईयरफोन पर जबरदस्त डील, जाने कीमत और फीचर्स

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें