Hyderabad News: हैदराबाद में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दिवाली के एक दिन बाद यानी आज एक गोदाम में आग लगने से छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा (Hyderabad News) एक रिपेयरिंग के दौरान हुआ। बताया जा रहा है कि कार रिपेयरिंग के दौरान पास में रखे केमिकल में आग लगने से यह भयानक मंज़र देखने को मिला। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
नामपल्ली के बाजारघाट में हुआ:
बता दें इस हादसे की सूचना के बाद पुलिस के साथ बचाव दल मौके पर पहुंचा। हैदराबाद के नामपल्ली के बाजारघाट में यह भयानक मंज़र देखने को मिला। बताया जा रहा है कि यह गोदाम एक अपार्टमेंट परिसर में बना हुआ था। जहां कार रिपेयरिंग के दौरान पास आग लगने से छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।
दमकल कर्मियों को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत:
बता दें गोदाम में आग लगने की खबर के बाद आस-पास के इलाकों में भय का माहौल नज़र आया। अचानक हुए इस हादसे के बाद बचाव कर्मियों के अलावा दमकल कर्मियों ने भी तुरंत मोर्चा संभाला। बताया जा रहा हैं कि आग इतनी भयानक थी, दमकल कर्मियों को स्थिति को काबू में करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं कि कैसे फायर कर्मी सीढ़ियां लगाकर लोगों को रेस्क्यू कर रहे थे।
अवैध रूप से स्टोर किया था केमिकल..?
बताय जा रहा हैं कि पुलिस स्थिति के काबू में होने के बाद जांच करेगी क्या स्टोर किया गया केमिकल अवैध रूप से लाया गया था। उस समय गोदाम में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद थे। जिसमें छह लोगों की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई लोगों को सही सलामत बाहर निकाला गया। जबकि घायलों का हॉस्पिटल में इलाज जारी हैं।
यह भी पढ़ें – Mathura Fire: दिवाली के दिन मथुरा के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, झुलसे लोग दर्द में तड़पते रहे
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।