Hyderabad Couple Video: सोशल मीडिया के इस ज़माने में लोग फेमस होने के लिए अजीबोगरीब हरकत करते रहते हैं। लेकिन कई बार वायरल होने के चक्कर में सारी लिमिट क्रॉस (Hyderabad Couple Video) कर देते हैं। सोशल मीडिया पर बाइक पर कपल ‘किस’ के वीडियो पर लोगों का गुस्सा देखने को मिला था। लेकिन इस बार ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया हैं। जहां एक कपल चलती कार में खुलेआम किस करने लगा। लोगों को देखकर शर्मिंदा होने के बजाय दोनों काफी देर तक एक-दूसरे से लिपटकर किस करते दिखाई दिए।
खुलेआम किस करते दिखाई दिए:
बता दें सोशल मीडिया पर आज पूरे दिन से इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि यह घटना तेलंगाना के हैदराबाद से सामने आई हैं। जहां एक कपल एक्सप्रेसवे पर चलती कार की रूफ पर खुलेआम किस करते दिखाई दिए। इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों का सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत पर जमकर गुस्सा भी फूटा। किस करते कपल की इस हरकत को राह गुजरते लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
https://twitter.com/crazyclipsindia/status/1713881802371379514
आशिकी में चूर दिखाई दिया कपल:
बता दें हैदराबाद से सामने आए इस वीडियो में यह कपल आशिकी में पूरी तरह चूर दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा हैं कि यह वीडियो पीछे चल रही एक कार से रिकॉर्ड किया गया हैं। यह कपल जमाने की परवाह ना करते हुए खुलेआम चलती कार की रूफ पर बैठकर ‘किस’ कर रहे हैं।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।