Hyderabad Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान में अब महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान का चुके है। हालांकि अंतिम चरण के मतदान वाली कुछ जगह अभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बाकी है। देश की कई सीटें ऎसी सीटें है जहां पर पार्टी से ज्यादा कैंडिडेट की अहमियत मानी जा रही है। ऎसी ही एक सीट है हैदराबाद की लोकसभा सीट (Hyderabad Lok Sabha Seat)… जहां से पिछले काफी समय से ओवैसी परिवार चुनाव जीतता आ रहा है।
ओवैसी का गढ़ मानी जाती है हैदराबाद सीट:
लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार हैदराबाद सीट पर भी सभी की निगाहें रहेगी। इस सीट से वर्तमान समय में एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी सांसद है। अब एक बार फिर इस सीट से असदुद्दीन ओवैसी ने दावेदारी जता दी है। इस क्षेत्र में ओवैसी की अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है। हैदराबाद की सीट पर पिछले 40 साल से ओवैसी परिवार का कब्जा रहा है। असदुद्दीन औवेसी के पिता भी इस सीट से जीत दर्ज कर चुके है।
पिछले चुनाव का परिणाम:
हैदराबाद की सीट जीतना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है। ओवैसी के सामने पिछले भी बार भी भाजपा ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा था। लेकिन इसके बावजूद भाजपा को करीब तीन लाखों वोटों से इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। पिछले चुनाव में भाजपा के भगवंत राव पवार को टिकट दिया था। लेकिन इस बार इस सीट पर भाजपा ने बड़ा दांव खेलते हुए महिला प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
कौन है बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता:
हैदराबाद सीट पर भाजपा ने पहली बार महिला प्रत्याशी को टिकट दिया है। बीजेपी ने माधवी लता को ओवैसी के सामने चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें एक पेशेवर भरतनाट्यम नृत्यांगना माधवी लता ने इस क्षेत्र में काफी पकड़ बना रखी है। पिछले काफी समय से माधवी लता क्षेत्र के लोगों की मदद कर रही है। पिछले कुछ समय पहले पीएम मोदी ने भी माधवी लता की जमकर तारीफ़ की थी। हालांकि राजनीति में माधवी लता ने पहली बार कदम रखा है। लेकिन उनके प्रत्याशी बनाये जाने के बाद से ओवैसी की चिंता बढ़ती दिखाई दे रही है।
शाहनाज तबस्सुम होगी कांग्रेस की उम्मीदवार..?
इस सीट से कांग्रेस पार्टी भी दमदार चेहरे को मैदान में उतार सकती है। पिछले काफी समय चल रही चर्चा के मुताबिक भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी किसी महिला प्रत्याशी को टिकट देने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस इस सीट से शाहनाज तबस्सुम को टिकट दे सकती है। बता दें मुस्लिम बाहुल्य इस सीट पर ओवैसी के लिए राह काफी मुश्किल भरी रह सकती है।
ये भी पढ़ें: BSP प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद बोले- लाल टोपी वाले आपके वोट के हकदार नहीं…