यूपी के आगर में भारती वायु सेना (IAF) का मिग-29 लड़ाकू विमान ( MiG-29 Fighter Jet Crashes) नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त (Agra Plane Crash) हो गया। विमान में पायलट समेत तीन लोग सवार थे। सभी ने विमान से कूदकर अपनी जान बचाई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक सिस्टम में खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त!
भारतीय वायुसेना और रक्षा अधिकारियों ने बताया कि एक मिग-29 लड़ाकू विमान उत्तर प्रदेश के आगरा के पास एक खेत में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय पायलट ने सुरक्षित रूप से खुद को इजेक्ट कर लिया।
पंजाब से अभ्यास के लिए आगरा आ रहा था विमान
ये हादसा तब हुआ जब विमान पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरकर एक अभ्यास के लिए आगरा की ओर जा रहा था। इस दौरान पायलट ने जमीन पर किसी भी जान-माल की हानि न हो, यह सुनिश्चित करते हुए विमान को नियंत्रित किया और फिर सुरक्षित रूप से इजेक्ट कर लिया।
वायु सेना ने क्या कहा?
वायुसेना ने अपने बयान में कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों और वीडियो में विमान से धुएं का गुबार उठता नजह आ रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इस दुर्घटना की जांच के लिए एक न्यायालयी जांच का भी आदेश दिया जाएगा।
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
आपको बता दें कि ये कोई पहली घटना नहीं है जब एक मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो। इससे पहले 2 सितंबर को एक मिग-29 लड़ाकू विमान राजस्थान के बारमेर में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उस समय भी पायलट दुर्घटना से पहले सुरक्षित रूप से इजेक्ट होने में सफलता रहा था।
जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान लड़ाकू विमान बारमेर क्षेत्र में एक वायुसेना बेस से प्रशिक्षण मिशन पर था। उस वक्त भी विमान को कुछ तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद विमान बारमेर के उत्तरलाइ के पास एक खाली खेत में दुर्घटनाग्रस्त होकर धू-धू करके जल गया।
ये भी पढ़ेंः
महाराष्ट्र के पुणे में हेलिकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट समेत तीन लोगों की मौत
एक के बाद एक 5 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग