UPSC : कॉलेज के साथ-साथ निकालना है यूपीएससी तो ये टिप्स आएंगे आपके काम, कर सकेंगे तैयारी…

UPSC एक ऐसा परीक्षा जिसे सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है। यूपीएससी का एग्जाम क्रैक करने के लिए एस्पिरेंट्स दिन-रात मेहनत करते है। इसके बाद भी कई लोग इस एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते है। अक्सर कई छात्र यूपीएससी की तैयारी अपने ग्रजेुएशन के साथ करना शुरू कर देते है। आइए आज हम आपको एक आईएएस श्रेष्ठा श्री जी के कुछ टिप्स जिन्होंने ये ट्रिक्स यूज करके इस एग्जाम को आसानी से क्रैक कर सकते है।

बनाएं ये रूटीन

श्रेष्ठा ने डीयू के मिरांडा हाउस से पॉलिटिक्स साइंस एंड ज्योग्राफी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। श्रेष्ठा ने बताया कि ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी किया था। इस दौरान उन्होंने वो ही सब्जेक्ट पढ़े जो उन्हें यूपीएससी (UPSC) में मदद कर सकते थे। उसके बाद श्रेष्ठा ने मास्टर्स के लिए साल 2020 में JNU में खुद को एनरोल किया और पॉलिटिक्स के साथ-साथ  इंटरनेशनल रिलेशन सब्जेक्ट चुना।

अखबार को बना लें दुनिया

अगर आप भी यही सोच रहे है कि कॉलेज कि पढ़ाई के साथ यूपीएससी (UPSC) के लिए तैयारी कैसे होती है। इस पर श्रेष्ठा का कहना है कि जब वह कॉलेज में थी तो रोज 6 से 8 घंटे की पढ़ाई करती थी। ग्रेजुएशन के दौरान ही सुबह उठते ही वह अखबार पढ़ती थी। इसके बाद कोरोना को दूसरे लॉकडाउन के दौरान श्रेष्ठा ने अपने समय को एकदम सही दिशा में इस्तेमाल किया। उन्होंने उस दौरान प्रश्नों के उत्तर लिखने की प्रैक्टिस शुरू कर दी। ग्रेजुएशन में की गई ये तैयारी उनके काम आई।

10 से 12 घंटे करनी पड़ती है पढ़ाई

श्रेष्ठा बताती हैं कि जब प्रीलिम्स आने वाला था तो कुछ क्लासेज छोड़नी पड़ी और बाद में सिलेबस को कवर अप कर लिया। इसके अलावा पढ़ाई के समय को भी बढ़ाना पड़ा। अब 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करनी जरूरी हो गई थी। श्रेष्ठा बताती हैं कि क्लासेज में होने वाले डिसक्शन से नोट्स बनाने में बहुत मदद मिलती है। इससे उन्हें अपने जीएस पेपर में बहुत मदद मिली। उन्होंने सीएसडीआर और रायसैना डायलॉग जैसे ऑनलाइन रिसोर्स भी सजेस्ट किए।

यह भी पढ़े – Exercises For Mental Health: माइंड को रखना है शार्प तो आजमाएं ये तरीके, आइंस्टाइन जैसा तेज हो जाएगा दिमाग…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।