ICC Rankings: आईपीएल के बीच आईसीसी ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी की। आईसीसी रैंकिंग में हार्दिक पंड्या टी-20 में ऑलराउंडरों की सूची में पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं। इसके अलावा टी-20 में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा टी20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। वहीं वरुण चक्रवर्ती टी-20 आई के गेंदबाजी में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
पहले नंबर पर ट्रैविस हेड का नाम बरकरार
आईसीसी टी-20 बल्लेबाज़ों की लिस्ट में पहले नंबर पर ट्रैविस हेड का नाम बरकरार है। जबकि टॉप-टेन में भारत के अभिषेक शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का भी नाम शामिल है। जबकि इस लिस्ट में पाकिस्तान के दो खिलाड़ी शामिल हैं। इस सूची में दो इंग्लैंड के जोस बटलर और फिल साल्ट का नाम भी शामिल हैं। जबकि 10वें नंबर पर श्रीलंका के कुशल परेरा 676 रेटिंग पॉइंट्स के साथ मौजूद हैं।
हार्दिक पंड्या बने नंबर-1 ऑलराउंडर
आईसीसी की इस ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ऑलराउंडरों की सूची में पहले स्थान पर बरक़रार है। बता दें इससे पहले हार्दिक पंड्या ने 20 नवंबर 2024 को दुनिया के शीर्ष टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर के रूप में हासिल कर लिया था। पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
जैकब डफी को मिला काफी फायदा
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी की आईसीसी मेंस टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल जारी है। पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद डफी ने सात स्थानों की छलांग लगाकर टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में पांचवें स्थान (694 रेटिंग अंक) पर कब्जा कर लिया है।
यह भी पढ़ें:
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया