ICC Test Ranking

टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को बड़ा नुकसान, टॉप पर बरक़रार ऑस्ट्रेलिया की टीम

ICC Test Ranking: आईसीसी हर महीने अपनी ताज़ा रैंकिंग जारी करती हैं। इस बार टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (ICC Test Ranking) हारने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं बना पाई। इसके साथ ही टीम इंडिया को अब इसका बड़ा खामियाजा उठाना पड़ा है। साल 2016 के बाद दूसरा मौका है जब टीम इंडिया टॉप दो टीमों में शामिल नहीं है।

टेस्ट रैंकिंग में नंबर 3 पर खिसक गई इंडिया:

बता दें जनवरी महीने की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार टीम इंडिया अब टॉप दो टीमों से बाहर हो गई। कुछ समय पहले भारत को अपनी सरजमीं पर न्यूज़ीलैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी भारत के हाथ से निकल गई। पिछले आठ टेस्ट मैचों में भारत को छह में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ एक मैच में जीत मिली। इसका नतीजा है कि टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर 3 पर खिसक गई।

टॉप पर बरक़रार ऑस्ट्रेलिया की टीम:

आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर बरक़रार है। जबकि भारत को पीछे छोड़ साउथ अफ्रीका की टीम काफी समय बाद दूसरे स्थान पर पहुंची। आईसीसी ने सोमवार 6 जनवरी की रात को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास 126 रेटिंग पॉइंट्स हैं। जबकि साउथ अफ्रीका 112 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीँ तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के पास 109 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

अफ़्रीकी टीम का करिश्माई प्रदर्शन:

कई सालों के बाद साउथ अफ्रीका का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। काफी समय के बाद अफ़्रीकी टीम आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची है। पिछले कई मैचों में मिली लगातार जीत से साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहली बार जगह मिल गई। जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा।

यह भी पढ़े: