World Test Championship

World Test Championship: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत को लगा झटका, पहले स्थान पर पहुंची पाकिस्तान

World Test Championship: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच का परिणाम बारिश के चलते भारत के हक में नहीं गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ। हालांकि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हरा दिया। भारत को विंडीज में टेस्ट सीरीज के बाद भी बड़ा झटका लगा हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 की अंक तालिका में टीम इंडिया को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा हैं। भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की अंक तालिका में पहले स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को लगा झटका:

टीम इंडिया ने पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए दूसरे मैच में अपनी पकड़ा काफी मजबूत बना रखी थी। लेकिन टेस्ट मैच के आखिरी दिन बारिश के चलते सारा खेल ही बिगड़ गया। पहले टेस्ट में भारतीय टीम को पारी से जीत मिली थी और इसका उन्हें काफी फायदा हुआ था। लेकिन दूसरा टेस्ट ड्रा रहने के चलते टीम को पहला स्थान गंवाना पड़ा। टीम इंडिया को इस टेस्ट के ड्रा होने पर 4 अंक मिले, जिसके चलते अब उनके कुल 16 अंक हो गए हैं।

पहले स्थान पर पहुंची पाकिस्तान:

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पाकिस्तान को काफी फायदा हुआ हैं। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दमदार जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान श्रीलंका क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराया था। इसके चलते पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में पहला स्थान काबिज करने में कामयाब रही। बता दें पाकिस्तान टीम को टेस्ट क्रिकेट में करीब एक साल के बाद टेस्ट मैच में जीत मिली हैं।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का एलान, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी

आखिरी स्थान पर वेस्टइंडीज:

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में सबसे अधिक नुकसान विंडीज टीम को उठाना पड़ा हैं। अभी तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 23-25 चक्र के लिए सिर्फ पांच टीमों ने टेस्ट मैच खेला हैं। इसमें विंडीज टीम का स्थान आखिरी हैं। वेस्टइंडीज ने अभी तक WTC के इस चक्र में जीत का खाता नहीं खोला है। जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान पहले स्थान पर पहुँच गई हैं।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें