IFSCA Recruitment 2024

IFSCA Recruitment 2024: IFSCA में ऑफिसर ग्रेड ए के पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते है आवेदन

IFSCA Recruitment 2024: अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA Recruitment 2024) ने ग्रेड A (सहायक प्रबंधक) के पद पर 10 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। IFSCA भर्ती 2024 के लिए आवेदन लिंक 28 मार्च 2024 से शुरू हो गया है। इस पदों के लिए उम्मीदवार 21 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ifsca.gov.in पर जाकर ऑफिशिलय नोटिफिकेशन देख सकते है। 10 पदों में से 2 पद लीगल स्ट्रीम के लिए निकाली गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इन पदों पर आवेदन करने से पहले आईएफएससीए ग्रेड A भर्ती 2024 अधिसूचना PDF में दिए सभी विवरणों को अच्छे से पढ़ ले और अपनी पात्रता के अनुसार ही आवेदन करें।

जानें वैकेंसी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

आईएफएससीए ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत 28 मार्च से हो चुकी है। वहीं इन पदों आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2024 रखी गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए फेज वन परीक्षा- मई/जून 2024 और फेज II परीक्षा-शेड्यूल जून/जुलाई 2024 निर्धारित किया गया है। दोनों परीक्षा के बाद पास उम्मीदवारों का साक्षात्कार के आधार चयन किया जाएगा। ​साक्षात्कार की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

पदों की डिटेल्स और आयु सीमा

IFSCA Recruitment 2024

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में पदों से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई है। जिसमें कुल पदों में से यूआर कैटेगिरी के लिए 03, ओबीसी के 03,एससी 01, एसटी 01 और ईडब्ल्यूएस 02 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रूपए और एससी/एसटी के लिए 100 रूपए आवेदन शुल्क रखा गया है।

ऐसे करें आवेदन

IFSCA अधिकारी ग्रेड A (सहायक प्रबंधक) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को IFSCA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। इसके बाद अपने नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करें और रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होने पर लॉगइन करे और आवेदन फार्म में व्यक्तिगत, शैक्षणिक विवरण भर कर अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर फार्म सबमिट करें। इस बात का खास ध्यान रखें कि आवेदन से पहले उम्मीदवार अच्छे से नोटिफिकेशन को पढ़े। क्योंकि फार्म में कोई भी गलती या ​गड़बड़ी पकड़ में आने पर आपको आवेदन फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यहां देखे : दोनों बेटियों को खो सकती थी रुबीना, 3 घंटे तक रोती रही, कहा- मैं उस समय डर…