iPhone 15 Discount: आईफोन खरीदना तो हर कोई चाहता है पर इसके महंगे दाम के कारण खरीद नहीं पाते हैं। अभी कुछ ही समय पहले आईफोन की लेटेस्ट सीरीज लॉन्च हुई थी आईफोन 15. जिसका क्रेज अभी तक लोगों को है। अगर आप भी इस सीरीज को खरीदना चाहते हैं तो अभी आईफोन 15 पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। चलिए ऑफर पर नजर डालते हैं।
आईफोन 15 Flipkart ऑफर
एपल आईफोन 15 के इस 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये है और फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 65,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ आईफोन 15 सिर्फ 11,901 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं। अगर आप इस आईफोन को और भी सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो बैंक ऑफर भी अप्लाई कर सकते हैं। आप HDFC बैंक से 1,000 रुपये ज्यादा बचा सकते हैं।
मिलेगा iPhone 15 पर एक्सचेंज ऑफर
आपको फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जिसमें आप पुराना स्मार्टफोन देकर नया आईफोन 15 खरीद सकते हैं। इसके लिउए आपको 54,990 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन इसकी भी एक कंडीशन है आपका पुराना फ़ोन सही तरीके से होना चाहिए। ये बेनिफिट आपको 54,990 रुपये का मैक्सिमम डिस्काउंट उपलब्ध करा देगा।
एप्पल आईफोन 15 के स्पेस्फिकेशन
Apple iPhone 15 कंपनी का फ्लैगशिप फोन है जिसे 2023 में ऑफिशियल लेवल पर लॉन्च किया जाएगा। फोन एप्पल A14 बायोनिक चिपसेट से लैस होगा। इसमें 8GB की रैम का सपोर्ट, 6.1 इंच का डिस्पले और डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 12MP + 12MP शामिल होंगे। इसमें 256 GB की स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें