IIT Baba arrested: गांजा लेकर घूम रहे थे IIT बाबा उर्फ अभय सिंह, पुलिस ने होटल के कमरे से किया गिरफ़्तार

IIT Baba arrested: प्रयागराज महाकुंभ से चर्चा में आए IIT बाबा’ के नाम से मशहूर अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अभय सिंह पर गांजा रखने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले, अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें होटल से हिरासत में लिया।

गांजा रखने के आरोप में हुई गिरफ्तारी

बता दें कि पुलिस ने अभय सिंह के कमरे से गांजा बरामद किया है। उन पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभय सिंह से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

कौन हैं IIT बाबा अभय सिंह?

अभय सिंह ने मुंबई IIT से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने कनाडा में नौकरी भी की। हालांकि, बाद में वे अध्यात्म की राह पर चल पड़े और प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होकर चर्चा में आए। उनके अनोखे अंदाज और आध्यात्मिक ज्ञान ने उन्हें ‘IIT बाबा’ के नाम से प्रसिद्ध कर दिया। उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए कार्रवाई की। जयपुर के रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल में ठहरे अभय सिंह(IIT Baba Abhay Singh) को पुलिस ने हिरासत में लिया। होटल से उनके कमरे में तलाशी लेने पर पुलिस को गांजा बरामद हुआ। इसके बाद उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

सोशल मीडिया पर दी थी आत्महत्या की धमकी

अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने आत्महत्या की बात कही थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें होटल से हिरासत(IIT Baba arrested) में लिया। पुलिस का कहना है कि उन्हें मानसिक तनाव में देखा गया था और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया।

यह भी पढ़ें:

रिलेशनशिप, ब्लैकमेलिंग और फिर मर्डर… ब्वॉयफ्रेंड ही निकला कातिल, हिमानी मर्डर केस में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

राम मंदिर को उड़ाने की पाक ISI की साजिश हुई नाकाम, हरियाणा से गिरफ्तार आतंकी अब्दुल ने किया खुलासा