IIT BHU gangrape

IIT BHU gangrape कांग्रेस को मिल गया भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव के लिए मुद्दा?

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। IIT BHU gangrape: देश भर में वाराणसी का मुद्दा तूल पकड़ गया है। इस मुद्दे पर भाजपा अभी तक अपनी चुप्पी बनाए हुए है परन्तु कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने में लगी हुई है। अयोध्या राम मंदिर के मुद्दे के बाद कांग्रेस को अब भाजपा का हल (IIT- BHU gangrape) मिल गया है?

IIT- BHU gangrape: 1 नवम्बर को हुए इस गैंग रेप का पूरा मामला जान लीजिए:

2 नवम्बर की खबरों में बनारस की एक घटना ने अपनी जगह बनाई। घटना में विश्वभर में प्रसिद्ध विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की छवि को बहुत हद कर ठेस पहुंचाई। BHU में छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे। सुरक्षा में कई तरह की कमियाँ मिली। 1 नवम्बर की रात को एक छात्रा अपने मित्र के साथ टहल रही थी। तभी 3 लड़के बुलेट मोटर साइकिल पर सवाल होकर BHU में दाखिल हुए। छात्रा को अपने दोस्त के साथ घूमते देख तीनों ने उन पर हमला कर दिया। छात्रा के दोस्त को मार पीट कर वहाँ से भगा दिया। इसके बाद उस छात्रा की नग्नावस्था में विडियो बनाई और आरोप है कि उसके साथ तीनों ने मिलकर रेप (IIT- BHU gangrape) भी किया। इसके बाद विश्वविद्यालय के लगभग 3 हज़ार छात्र – छात्राएं धरने पर बैठ गए और मांग की उन आरोपियों को पकड़ने की।

IIT- BHU gangrape मामले में कांग्रेस – भाजपा एंगल क्या है?

इस मामले में पुलिस प्रशासन को करीब 60 दिन बाद सफलता मिली। जबकि आरोपियों ने अपने बयान में ये बात कुबुली है कि वो इस अपराध को अंजाम देने के बाद 3 दिन तक वाराणसी में ही थे। इसके बाद वो मामले को बढ़ता देख डर कर मध्यप्रदेश भाग गए थे। ये तीनों ही भारतीय जनता पार्टी वाराणसी क्षेत्र के आईटी सेल के मेम्बर है। मुख्य आरोपी कुणाल पांडे संयोजक, सक्षम पटेल सह – संयोजक और आनंद अभिषेक चौहान कार्य समिति का सदस्य है। भाजपा से जुड़े होने के कारण कांग्रेस को अब मुद्दा मिल गया है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा की शय की वजह से ही अब तक ये आरोपी फरार थे।

कांग्रेस को मिल गया चुनावों में चलने के लिए हुकम का इक्का?

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हमेशा से महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया जाता है। उत्तर प्रदेश में भी इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ा भी गया और वर्तमान मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ ने चुनाव जीता भी। परन्तु इस केस के सीधे तौर पर भाजपा से जुड़े होने की वजह से कांग्रेस इस मुद्दे को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार करती नज़र आ रही है। हालांकि कई भाजपा समर्थकों का कहना है कि इस मुद्दे को जाती धर्म और पार्टी से ऊपर उठ कर देखना चाहिए जिससे आरोपियों को उचित सजा मिल सके। अभी आरोपी 14 दिन की रिमांड पर हैं।

यह भी पढ़ें – Lady Don Pooja Saini: गोगामेड़ी हत्याकांड में लेडी डॉन पूजा सैनी गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं तार

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें.