Israel Attack

Israel Attack: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान, कहा- ”हमास को हम मलबे में बदल देंगे”

Israel Attack: इजराइल-फलस्तीन विवाद पिछले काफी सालों से जारी है। अब एक बार फिर दुनियाभर में इजराइल-फलस्तीन विवाद सुर्ख़ियों में है। क्योंकि कुछ रोज से इजराइल और हमास (Israel Attack) के बीच जंग जारी है। पहले इजरायल पर हमास के आतंकियों ने भारी मात्रा में रॉकेट दागे। इसमें इजराइल के करीब 300 लोगों की मौत हो गई जबकि 1000 से अधिक लोग हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे है। इसके जवाब में इजराइल की सेना ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई आतंकवादियों को मार गिराया। इसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का भी बड़ा बयान सामने आया है।

Israel Attack

हमास को हम मलबे में बदल देंगे: बेंजामिन नेतन्याहू

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के आतंकियों के द्वारा किये हमले के बाद तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चेतावनी दी है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ”मैं गाजा के निवासियों को चेतावनी देता हूं कि अभी चले जाओ क्योंकि हम हर जगह जबरदस्ती कार्रवाई करेंगे। हमास को हम मलबे में बदल देंगे।” उनकी इस चेतावनी के बाद पूरी दुनिया में भय का माहौल देखने को मिल रहा है। क्योंकि इससे पहले जब भी इजराइल से किसी देश ने दुश्मनी की है तो उसको इजराइल की सेना ने नहीं बख्शा।

हमास के हमले को नेतन्याहू ने बताया युद्ध:

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अब हमास को बड़ा सबक सिखाना चाहते है। उन्होंने हमास के आंतकियों द्वारा किये गए इस हमले को युद्ध करार दिया है। इसका सीधा मतलब अब इजराइल की सेना इसको हमला नहीं बल्कि युद्ध मानकर बड़ी कार्रवाई कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने हमास पर बड़ा हमला किया है, जिसमें करीब 300 लोगों के मारे जाने की बात कहीं जा रही है।

हमास के हमले में 300 से ज्यादा लोग मारे गए:

बता दें इजराइल पर हमास के आंतकियों के इस हमले से मरने वालों आकंड़ा 300 के पार पहुंच गया है। इस हमले में मरने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है। हमले में कम से कम 1,590 लोग घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें: Israel Powerful Weapons: इजराइल के पास है दुनिया के सबसे पावरफुल हथियार, अब हमास की खैर नहीं!

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।