IML 2025 Final: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सीजन का आखिरी मुकाबला यानी खिताबी भिड़ंत इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच हो रही हैं। जहां भारत की कमान सचिन तेंदुलकर के पास हैं, वहीं वेस्टइंडीज की टीम (IML 2025 Final) की कप्तानी का जिम्मा ब्रायन लारा के पास है। इस फाइनल मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
लीग मैच में इंडिया मास्टर्स को मिली जीत
फाइनल मैच से पहले इंडिया-वेस्टइंडीज की टीम के बीच एक लीग मैच खेला गया था जिसमें इंडिया मास्टर्स ने शानदार जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में युवराज सिंह ने भारत की कप्तानी की थी। इंडिया मास्टर्स ने रोमांचक मुकाबले में 7 रन से जीता था। वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 6 रन से हराया था। जबकि भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 94 रन से मात दी है।
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें..?
बता दें इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स का फाइनल आज रायपुर में खेला जा रहा है। इस फाइनल मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर किया जाएगा। फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर देखने को मिल रही है। यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू हुआ, जिसका टॉस 6:30 पर हुआ है। इस मैच में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच ट्रॉफी के लिए टक्कर होगी।
फाइनल में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडिया मास्टर्स: अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), पवन नेगी, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी।
विंडीज मास्टर्स: ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), एश्ले नर्स, टीनो बेस्ट, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, रवि रामपॉल।
यह भी पढ़ें:
भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी
LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़