Imtiaz Ali on Casting Couch

Imtiaz Ali on Casting Couch : कास्टिंग काउच पर फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली ने कही ये बड़ी बात

Imtiaz Ali on Casting Couch : फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर आये दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती हैं। बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के बारे में काफी पहले से खबरे सुनने में आती रही हैं। लेकिन आजकल लोग इस बारे में ज्यादा खुलकर बाते करने लगे हैं। आज के समय में आये दिन कोई नई एक्ट्रेस अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर करती है, जिसे सुनकर लोगों की रूह तक कांप जाती है। बॉलीवुड की कई फेमस और जानी-मानी हस्तियां कास्टिंग काउच के बारे में अपने किस्से बता चुकें हैं। कई लोगों ने तो कुछ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का नाम लगाकर उन पर फायदा उठाने की बात कही है। हाल ही में अब बॉलीवुड में फैले कास्टिंग काउच पर मशहूर निर्देशक इम्तियाज अली ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक इवेंट में बताया कि कास्टिंग काउच या फिर कॉम्प्रोमाइज के बदले कोई भी आपको काम नहीं देता है.

कास्टिंग काउच पर इम्तियाज अली का बयान

फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली ने हाल ही में IFFI के इवेंट में हिस्सा लिया। इस इवेंट के दौरान इम्तियाज अली ने कास्टिंग काउच पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, ‘मैं पिछले 15-20 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हूं, मैंने बहुत कुछ सुना है कास्टिंग काउच के बारे में, आप जो ये बात कह रहे हैं कि कोई लड़की आती है काम मांगने के लिए उन्हें डर लगता है.’ इम्तियाज अली ने आगे कहा कि जो महिला कॉम्प्रोमाइज की बात पर ना नहीं बोलती उसके काम मिलने के चांस बढ़ते नहीं है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि जो लड़की कॉम्प्रोमाइज कर लेगी उसे वहा रोल पक्का मिल जाएगा।आपको एक्सप्लॉइट करने वाले तो बहुत लोग होते हैं। लेकिन अगर कोई लड़की ना बोलकर अपनी इज्जत करती है तभी कोई दूसरा शख्स भी उसकी इज्जत करता है.’ इसके अलावा इम्तियाज अली ने कहा कि जो इंसान कम्प्रोमाइज करता है, वह अपने करियर से भी कम्प्रोमाइज कर लेता है।

महिला सुरक्षा पर बोले इम्तियाज अली

इतना ही नहीं इम्तियाज अली ने इस इवेंट के दौरान वुमन सेफ्टी पर भी बातचीत की, उन्होंने करीना कपूर का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वी मेट के सेट पर एक्ट्रेस पूरी तरह से सेफ थीं। उन्होंने याद करते हुए बताया कि कैसे ट्रेन वाले सीन के दौरान जब लाइटमैन ने कहा कि यहां लाइट सही नहीं, उस दौरान करीना बर्थ पर लेटी थीं. उन्होंने कहा, ‘मैंने करीना से कहा कि आप यहां से जाओ, जब लाइट्स ठीक हो जाएंगी तो आप वापस लेट जाना। लेकिन उन्होंने कहा कि आप पर्दा लगा दीजिए और लाइटमैन लाइट्स ठीक कर देंगे।

ये भी पढ़ें : Imsha Rehman Private Video Leak : पाकिस्तानी टिकटॉकर इम्शा रहमान का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, आनन -फानन में करना पड़ा ये काम