Road Accident Data : कहा जाता है कि जब भी हम सड़क पर निकलते है तो यह तय नहीं रहता है कि हम सही-सलामत घर वापस आएंगे कि नहीं। इसके साथ ही अगर आप भारत की सड़कों पर हैं तो जाहिर है कि आप को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए। भारत में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबर सामने आती है। ऐसे में केंद्र सरकार ने साल 2022 का एक डेटा जारी किया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले साल कुल 4,61,312 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं।
लाखों लोगों ने सड़क पर गवाईं अपनी जान
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार इन हादसों में मरने वालों की संख्या 1,68,491 हो गई है। इसके साथ ही इन हादसों में करीब 4.45 लाख लोग घायल भी हुए थे। आपको बता दें कि यह संख्या (Road Accident Data) साल 2021 की तुलना में 12 प्रतिशत बढ़ गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 9.4 प्रतिशत बढ़ गई है।
इन कारणों की वजह से ज्यादा हो रही मौतें
रफ्तार दुर्घटनाओं का पहला कारक है। इसके साथ ही 2022 में हुई लगभग 75 प्रतिशत दुर्घटनाओं का यही कारण है। इसके साथ ही गलत दिशा में गाड़ी चलाने के कारण 6 प्रतिशत दुर्घटनाएं हुई है। नशे में गाड़ी चलाना और गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करना भी लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। इन आंकड़ों में 4 प्रतिशत से अधिक लोग ऐसे है जिनकी इसी कारणवश दर्घटना हुई है।
ये आंकड़े भी जरूर देंखे
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करने के कारण पिछले साल भारत में लगभग (Road Accident Data) 70,000 लोगों ने अपनी जान गंवाईं थी। सीट बेल्ट न पहनने के कारण 17,000 लोगों की जान चली गई थी।वहीं, हेलमेट न पहनने के कारण 50,000 से अधिक दोपहिया वाहन चालकों की भी मौत हो गई।
एक्सप्रेसवे पर ज्यादा हो रहे एक्सीडेंट
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इन आंकड़ों में से 33 प्रतिशत एक्सीडेंट (Road Accident Data) एक्सप्रेसवे पर हुई है। ऐसे में सड़क पर चलने वालों को ध्यान देना होगा कि चाहे वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो या किसी एक्सप्रेसवे पर उन्हें सड़क पर चलने वाले नियमों का पालन करना होगा।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।