Azam Khan: समाजवादी पार्टी नेता आजम खान से जुड़े कई परिसरों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी आजम खान के अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है। इन ठिकानों में रामपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर और सीतापुर शामिल हैं। इनमें लखनऊ में आजम खान की बहन का रिवर बैंक कालोनी में स्थित घर भी शामिल है। अली जौहर ट्रस्ट के सभी 11 ट्रस्टी के यहां छापा पड़ा है।
सुबह ही शुरू हुई कार्रवाई
दरअसल, रामपुर में बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे इनकम टैक्स की टीम आजम खान (Azam Khan) के घर पर पहुंच गई और उनके घर पर छानबीन शुरू हुई। आजम के अलावा उनके करीब नसीर खान और वकील के ठिकानों पर भी आज छापेमारी की जा रही है। एमएलए नसीर खां, गाजियाबाद में एकता कौशिक, अब्बदुलाह के दोस्त अनवार और सलीम के रामपुर ठिकाने पर भी कार्रवाई हुई है। रामपुर के एमएलए आकाश सक्सेना ने 2019 में इनकम टैक्स विभाग में की थी शिकायत और आरोप लगाया था कि 60 करोड़ का डोनेशन देने वाले लोग खुद कभी इनकम टैक्स नहीं भरते हैं।
सरकार जितनी कमज़ोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 13, 2023
भड़क गई समाजवादी पार्टी
उधर इस छापे के बाद सपा भड़क गई है। सपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर लिखा कि सरकार जितनी कमजोर होगी उतना ही विपक्ष पर छापे बढ़ते जाएंगे। वहीं छापेमारी पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि ऐसा लगता है दिल्ली में बैठे लोग हताशा में कदम उठा रहे हैं। आज़म खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर पहले ही सैकड़ों, फर्जी मुकदमे कायम किए गए हैं। जहां तक IT के छापे की बात है तो मुझे नहीं लगता की आजम जैसे ईमानदार व्यक्ति के यहां ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए। यह दुखद है।
भ्रष्टाचार मुक्त भारत का अभियान में सरकारी एजेंसियों को छापा डालने का अधिकार!
निर्दोष को छापे से डरने की ज़रूरत नहीं!
सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी आप छापा पड़ने से क्यों बिलबिला रहे हो, #भ्रष्टाचारी_परिवार_क्लब के सदस्यों को #भ्रष्टाचार_मुक्त_भारत बर्दाश्त नहीं हो रहा है!— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 13, 2023
यूपी के डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया
वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर वे समझते हैं कि विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार कर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं होगी, तो ऐसा नहीं है। अगर सरकार को सूचना मिलेगी तो IT विभाग को छापा मारने का अधिकार है। अगर कोई संस्था अपनी जांच कर रही हो उस बीच किसी राजनेता का बयान, बाधा, अड़चन , माहौल खराब करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।
एमपी तक पहुंची आंच
यूपी के कुछ शहरों के अलावा एमपी में भी आईटी ने रेड मारी है। पूर्व राज्य राज्यसभा सांसद स्वर्गीय मुनव्वर सलीम के घर पर छापा पड़ा है। उनका परिवार आजम खान का बेहद करीबी माना जाता है। छापे की वजह फिलहाल पूरी तरह से सार्वजनिक नही की गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम आजम खान (Azam Khan) की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट और खातों के लेनदेन की जांच कर रही है। इस दौरान आजम खान का परिवार घर में ही मौजूद है। उनके घर को केंद्रीय सुरक्षा बलों ने चारों तरफ से घेर रखा है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।