Income Tax Raid KANPUR

Income Tax Raid KANPUR: कानपुर में कुबेर, 60 करोड़ से ज्यादा की गाडियाँ, चारों तरफ नोटों की गड्डियां, कई घंटों से चल रही छापेमारी…

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Income Tax Raid KANPUR: आयकर विभाग (Income Tax Raid KANPUR) ने कानपुर की एक तंबाकू कंपनी पर छापा मारा है। इस छापेमारी में मिले सामान की तस्वीरें देखकर आपकी आंखें जरूर चौंधिया जाएंगी। आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि एक तंबाकू कंपनी कितनी कमाई कर सकती है और छापे में इतनी रकम मिल सकती है।

बंशीधर तंबाकू कंपनी कुबेर का खजाना

दरअसल, आयकर विभाग (Income Tax Raid KANPUR) ने कानपुर स्थित बंशीधर तंबाकू कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई को 15 से 20 टीमों ने कानपुर समेत 5 राज्यों में अंजाम दिया। नयागंज स्थित बंशीधर एक्सपोर्ट्स और बंशीधर टोबैको पर अभी भी आयकर की कार्रवाई चल रही है।

60 करोड़ की गाड़ियां बरामद

आपको बता दें कि इस छापेमारी में आयकर विभाग (Income Tax Raid KANPUR) को 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की लग्जरी कार मिली है। कार दिल्ली स्थित उनके आवास पर रखी गई थी। इन कारों में सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस फैंटम थी, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है। बंशीधर टोबैको के मालिक केके मिश्रा के बेटे के घर पर छापेमारी में करोड़ों की मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी, फेरारी जैसी कारें भी मिलीं। आयकर विभाग (ED Raid) ने इस छापेमारी में कुल 4.5 करोड़ रुपये कैश भी जब्त किया है। इसके अलावा कुछ दस्तावेज भी आयकर विभाग ने जब्त किए हैं।

कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप

आयकर विभाग (ED Raid) के सूत्रों के मुताबिक, कंपनी लॉग में रजिस्टर्ड कंपनियों (Income Tax Raid KANPUR) को फर्जी चेक जारी किए जा रहे थे। इसके अलावा कंपनी कई अन्य बड़े पान मसाला घरानों को भी उत्पाद सप्लाई करती थी। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने अपना टर्नओवर 20-25 करोड़ रुपये दिखाया है। लेकिन असल में ये टर्नओवर 100-150 करोड़ रुपये के आसपास बताया जाता है। आपको बता दें कि इसी बीच जब बंशीधर तंबाकू कंपनी के मालिक के बेटे शिवम मिश्रा के घर की तलाशी ली गई तो कारों का यह काफिला मिला। इसके बाद जिसने भी इन कारों को देखा वो हैरान रह गया।

आयकर विभाग के अधिकारी 6 गाड़ियों में पहुंचे

मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 80 साल से तंबाकू कारोबार (ED RAID KANPUR) से जुड़े फर्म के मालिक केके मिश्रा उर्फ ​​मुन्ना मिश्रा का नयागंज में पुराना ऑफिस है। गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे आयकर विभाग (ED Raid) के अधिकारी 6 गाड़ियों में पहुंचे और पूरे परिसर को अपने कब्जे में ले लिया। वहां मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए। कागजी दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए। रियल इस्टेट, बेनामी संपत्ति के अलावा नकदी की भी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े: Sudhanshu Trivedi On Sandeshkhali: सुधांशु त्रिवेदी का ममता सरकार पर हमला, शाहजहाँ की गिरफ़्तारी पर बोले ये सिर्फ नाटक…