IND A vs AUS A

IND A vs AUS A: केएल राहुल-अभिमन्यु हुए फ्लॉप, इंडिया-ए की पहली पारी 161 रन पर सिमटी

IND A vs AUS A: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच (IND A vs AUS A) के पहले दिन टीम इंडिया के कई बल्लेबाज़ों की ख़राब फॉर्म देखने को मिली है। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए की पहली पारी 161 रन पर सिमट गई है। इस पारी टीम इंडिया के लिए सिर्फ ध्रुव जुरैल ने 80 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच की पहली पारी में शीर्ष क्रम में फ्लॉप होने से भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई है।

केएल राहुल-अभिमन्यु हुए फ्लॉप:

बता दें इस मैच से पहले केएल राहुल को स्पेशल ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। लेकिन उनकी ख़राब फॉर्म इस मैच में भी जारी रही। केएल राहुल सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके अलावा ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन बिना खाता खोले ही आउट हुए। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इस मैच की पहली पारी में इंडिया-ए ने एक समय 64 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे।

ध्रुव जुरैल ने बढ़ाई सरफ़राज़ की चिंता:

इस पारी में टीम इंडिया के लिए ध्रुव जुरैल ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया। एक तरफ से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा तो दूसरी तरफ ध्रुव जुरैल रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे। जुरैल ने इस पारी में 186 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले। ध्रुव जुरैल की इस पारी से सरफ़राज़ की चिंता बढ़ गई है।

ऑस्ट्रेलिया-ए को लगे दो झटके:

बता दें पहले दिन के खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया-ए ने 53 रनों के स्कोर अपने दो विकेट गंवा दिए। भारत के लिए मुकेश कुमार और खलील अहमद ने एक-एक सफलता हासिल की। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया 108 रन पीछे हैं। टीम इंडिया के गेंदबाज़ों को दूसरे दिन करिश्माई गेंदबाज़ी करनी होगी। वरना इस मैच में वापसी का मौका नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम