IND-NZ 20-20: MS Dhoni ने हार्दिक को दिया जीत का गुरू मंत्र

IND-NZ 20-20, Ranchi : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला खत्म हो चुकीं है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने मेहमान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। इसके बाद भारत को आज यानी 27 जनवरी से 3 मैचो की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की कमान संभालने वाले है। इसी बीच टीम इंडिया को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने चेले हार्दिक पांड्या को जीत के गुरू मंत्र दिए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से पहले भारतीय टीम के सबसे सफल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनीन(MS Dhoni) अचानक से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कप्तान हार्दिक समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों को अपना अनुभव साझा किया। इसी बातचीत के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है।
इस दौरान वह अपने चहेते हार्दिक को मैच से पहले कप्तानी की टिप्स देते हुए भी नजर आए। बता दे कि यह मुकाबला धोनी के होम टाऊन रांची में खेला जाएगा। जिस वजह से धोनी खिलाड़ियों को सरप्राइज देते हुए अचानक से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुच गए। गौरतलब है कि हार्दिक और धोनी के बीच काफी समय पहले से अच्छी दोस्ती देखी जाती है। वहीं पांड्या को जीत का ज्ञान देने का श्रेय भी पूर्व दिग्गज कप्तान को जाता है। बता दें कि धोनी इस दौरान, गिल, ईशान और हार्दिक को कुछ समझाते नजर आ रहे थे।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।