Ind v NZ Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो गया है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
इन पिछले पांच लीग मैचों की तरह भारत ने भी इसी प्लेइंग 11 के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। वहीं टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली ने सेमीफाइनल मुकाबले में इतिहास रच दिया है. मैच में उतरते ही उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो इससे पहले कोई भारतीय नहीं कर पाया था.
2011 WC – Played in Semi Final.
2015 WC – Played in Semi Final.
2019 WC – Played in Semi Final.
2023 WC – Going to play in Semi Final.Virat Kohli & Kane Williamson will be playing their 4th consecutive Semis in World Cups. pic.twitter.com/Buo2i7rt5g
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2023
विराट सचिन से आगे निकल गए
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 1996, 2003 और 2011 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के लिए खेला। लेकिन अब विराट कोहली सचिन से आगे निकल गए हैं. विराट कोहली चौथी बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने मैदान पर उतरे हैं. विराट ने पिछले तीन विश्व कप 2011, 2015 और 2019 में भारत के लिए सेमीफाइनल मैच खेले। वह अब चार सेमीफाइनल खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
First 🇮🇳 player to feature in 4️⃣ World Cup semi-finals, King Kohli 👑
✅ 2011 World Cup
✅ 2015 World Cup
✅ 2019 World Cup
✅ 2023 World Cup*#PlayBold #INDvNZ #CWC23 #ViratKohli pic.twitter.com/xIjsrH0els— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 15, 2023
यह भी पढ़ें – Wankhede Stadium: IND vs NZ सेमीफाइनल मैच से पहले मुंबई पुलिस को मिली धमकी…
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।