IND vs AFG 1st T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरूवार (11 जनवरी) को तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत (IND vs AFG 1st T20) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत अपने नाम की। जबकि दूसरी तरफ अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन काफी बेहतर रहा। लेकिन अफगानिस्तान की टीम उलटफेर करने में नाकाम रही। भारत की तरफ से इस मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 60 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया:
बता दें इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाये थे। अफगानिस्तान की तरफ से मोहमद नबी की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली। मोहमद नबी ने 2 चौके और तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत अफ़ग़ान टीम ने इंडिया के सामने 159 रनों का टारगेट रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने मैच को 17.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर बनाकर अपने नाम कर लिया।
शिवम दुबे की तूफानी पारी से जीता भारत:
बता दें टीम इंडिया की शुरुआत इतनी ख़ास नहीं रही। टीम के कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जबकि उनके बाद शुभमन गिल का विकेट जल्दी गिर जाने से टीम इंडिया संकट में दिखाई देने लग गई थी। लेकिन उसके बाद शिवम दुबे ने मोर्चा संभाल लिया। शिवम दुबे ने 40 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की सहायता से 60 रनों की नाबाद पारी खेली। यह उनके टी-20 करियर का दूसरा अर्धशतक हो गया।
जितेश-रिंकू की आतिशी पारी:
टीम इंडिया की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने मैच को जल्दी समाप्त कर दिया। एक तरफ से शिवम दुबे तेज़ी से रन बना रहे थे। तो दूसरी तरफ जितेश शर्मा और रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली। जितेश शर्मा ने 20 गेंद में 5 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली। उन्होंने शिवम दुबे के साथ मिलकर 45 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें – ICC New Rules: आईसीसी ने एक बार फिर किया क्रिकेट के नियमों में बदलाव, जानिए नए नियम
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।