IND vs AFG 3rd T20

IND vs AFG 3rd T20: 424 रन, दो सुपर ओवर.. कुछ इस तरह टीम इंडिया ने दर्ज की रोमांचक जीत

IND vs AFG 3rd T20: भारत और अफगानिस्‍तान के बीच बुधवार को एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में जबरदस्त रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में टीम इंडिया (IND vs AFG 3rd T20) के लिए कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने बड़ा योगदान दिया। भारत ने तीसरे और आखिरी मैच में पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था। लेकिन अफगानिस्‍तान के बल्लेबाज़ों ने भारत के टॉप ऑर्डर को जल्दी पवेलियन भेज दिया। उसके बाद कप्तान रोहित और रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली।

IND vs AFG 3rd T20

रोहित-रिंकू की जोड़ी का कमाल..

अगर मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुरूआती पांच ओवर में सिर्फ 22 रन पर अपने चार प्रमुख विकेट गंवा दिए थे। उस समय टीम पर हार का संकट मंडराने लगा था। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने करिश्माई बल्लेबाज़ी करते हुए पहले टीम को संकट से उभरा और उसके बाद दनादन चौके-छक्के लगाए। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 190 रनों की साझेदारी हुई। इसके चलते अफगानिस्‍तान को 213 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 69 गेंदों पर 121 रन बनाये। वहीं रिंकू ने 39 गेंदों पर 69 रन ठोके।

IND vs AFG 3rd T20

अफगानिस्‍तान की जबरदस्त बल्लेबाज़ी:

भारत के 213 रनों के लक्ष्य के बावजूद अफगानिस्‍तान के बल्लेबाज़ों ने आसानी से हार नहीं मानी। अफ़ग़ान टीम के बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। अफगानिस्‍तान के तीन बल्लेबाज़ों ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जड़े। इसमें रहमतुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान और गुलबदीन नाईब के नाम शामिल है। आखिर में मोहम्मद नाबि ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मैच बहुत क्लोज ले गए। आखिर में यह मुकाबला कई उतार-चढ़ाव के बाद टाई हो गया।

424 रन, दो सुपर ओवर..

यह मुकाबला कितना रोमांचक रहा है इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि दोनों पारियों में मिलाकर 424 रन बने। जिसके चलते मैच टाई पर खत्म हुआ। इसके बाद मैच के परिणाम के लिए आईसीसी के नियम के तहत सुपर ओवर खेला गया। यह मैच सुपर ओवर में भी एक बार फिर बराबरी पर रहा। इसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मार ली।

यह भी पढ़ें – ज़िम्बावे ने टी-20 में रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में दर्ज की रोमांचक जीत

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।