IND vs AFG 3rd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार यानी आज तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया ने 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम (IND vs AFG 3rd T20) में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप कर सकती है। जबकि दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत को तरस रही है। इस मैदान पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का बल्ला आईपीएल में खूब चलता है। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए किंग कोहली बड़ा खतरा बन सकते है।
संजू सैमसन को मिलेगा मौका ?
बता दें अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच में टीम इंडिया में एक-दो बदलाव देखने को मिल सकते है। आज होने वाले इस टी-20 मैच में भारत के लिए संजू सैमसन खेल सकते है। जबकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को टीम से बाहर होना पड़ सकता है। हाल ही में संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर चयनकर्ता का ध्यान खिंचा था। इस साल होने वाले टी-20 विश्वकप से पहले टीम इंडिया अपने सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी।
शिवम दुबे शानदार फॉर्म में:
इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। शिवम दुबे को हार्दिक पंड्या के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। लेकिन अब वो पंड्या के लिए ही मुश्किल बनते जा रहे है। शिवम दुबे ने दूसरे टी-20 में जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि दुबे को टी-20 विश्वकप में जगह मिल सकती है। अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले सीरीज के आखिरी मैच में सभी की निगाहें शिवम दुबे पर रहेगी।
इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें – ज़िम्बावे ने टी-20 में रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में दर्ज की रोमांचक जीत
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।