loader

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में रोहित के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड…

IND vs AFG

IND vs AFG: टीम इंडिया अपने नए साल की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से करने जा रही है। इस सीरीज के लिए दो दिन पहले ही बीसीसीआई ने टीम का एलान किया है। अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी शामिल किया गया है। ऐसे में अब टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे। इस सीरीज में रोहित शर्मा के पास एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

IND vs AFG

रोहित के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड…

बता दें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा जब भी बल्लेबाज़ी करते है तो फैन्स को उनसे बड़े हिट की काफी उम्मीद रहती है। इसीलिए क्रिकेट में उन्हें हिटमैन के नाम से जाना जाता है। अगर उनके रिकॉर्ड की बात करें तो वो टी-20 में अभी तक बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन के नाम है। इयोन मोर्गन ने बतौर कप्तान टी-20 करियर में कुल 86 सिक्स जड़े हैं।

IND vs AFG

रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ रचेंगे इतिहास:

बता दें रोहित शर्मा के पास इस सीरीज में इयोन मॉर्गन का ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा अवसर है। फिलहाल रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में कुल 82 छक्के जड़े हैं, ऐसे में अगर इस सीरीज में रोहित शर्मा 5 छक्के लगा देते हैं तो वो इयोन मॉर्गन का ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। ऐसे में जिस अंदाज़ में रोहित शर्मा बल्लेबाज़ी करते हैं उससे देखकर कहां जा सकता हैं कि पहले ही मैच में रोहित शर्मा ये बड़ा कारनामा कर सकते हैं।

IND vs AFG

रोहित तोड़ेंगे कोहली का भी रिकॉर्ड..?

बता दें रोहित शर्मा का टी-20 में हमेशा से ही बोलबाला देखने को मिला हैं। टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भी रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। इस मामले में उनके साथी खिलाड़ी विराट कोहली पहले स्थान पर बने हुए हैं। विराट ने टी-20 में कप्तान के तौर पर खेलते हुए 50 मैचों में 1570 रन बनाए थे। जबकि रोहित शर्मा के नाम 51 मैचों में 1527 रन दर्ज हैं। इस सीरीज में 44 रन बनाते ही रोहित ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे।

यह भी पढ़ें – ICC New Rules: आईसीसी ने एक बार फिर किया क्रिकेट के नियमों में बदलाव, जानिए नए नियम

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]