IND vs AUS Final: विश्वकप फाइनल में कैसी होगी दोनों टीमें..? जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
IND vs AUS Final: क्रिकेट के सबसे बड़े मैच यानी विश्वकप के फाइनल में अब महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Final) की टीमें आमने-सामने होगी। दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं। जहां भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्वकप में दमदार प्रदर्शन दिखाया हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग रोमांचक होने के पूरे आसार हैं।
भारतीय टीम का पलड़ा भारी:
विश्वकप के इस महामुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले बहुत ही मजबूत नज़र आ रहा हैं। इस समय टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी जबरदस्त लय में नज़र आ रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने फाइनल में बड़ी चुनौती रहने वाली हैं। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी कई मैच जिताऊ खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम इंडिया के सामने वार्नर, मार्श, मैक्सवेल और स्टार्क बड़ी चुनौती बन सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में हुआ सुधार:
विश्वकप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। विश्वकप के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद अगले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को हार का मुंह देखना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पहले 2 मैचों को छोड़कर बाद के सभी मैच जीतने में कामयाब रही है। इसमें कोई शक नहीं कि आत्मविश्वास से भरी दोनों टीमों के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला रोमांच से भरपूर होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोस इंगलिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड।
यह भी पढ़ें – Jammu Kashmir Bus Accident: डोडा में 250 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 25 लोगों की मौत होने की जानकारी
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।