IND vs AUS Final Live: Shubman Gill got out after scoring 4 runs and memes started raining on social media

IND vs AUS Final Live: 4 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल और सोशल मीडिया पर होने लगी मीम्स की बारिश

IND vs AUS Final Live: इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का फाइनल खेल जा रहा है. इस मैच पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। लेकिन मैच में टीम  इंडिया का शुरुआती प्रदर्शन देखकर फैंस खासा खुश नहीं हैं और इसी का शिकार हो गए टीम इंडिया के शानदार प्लेयर शुभमन गिल।

आपको बता दें कि (IND vs AUS Final Live) इस मैच में रोहित शर्मा 47 रनों पर आउट हुए. वहीं श्रेयस ने 4 रन ही बना पाए और शुभमन गिल भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. वो 7 गेंदों पर खेले थे. उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है और लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

पूरे देश की नजरें इस मैच पर टिकी हैं कि आखिर टीम इंडिया ये मैच जीत भी पाएगी या नहीं ? इस मैच को देखने कई बड़ी-बड़ी हस्तियां और स्टारकिड्स पहुंचे हैं। अब देखना ये होगा कि आखिर ये मैच किस मोड पर आकार खत्म होता है।

यह भी पढ़ें – IND vs AUS Final Live: संकट में टीम इंडिया, पांच गेंदों पर दो बड़े बल्लेबाज़ लौटे पवेलियन

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।