IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (IND vs AUS 3rd T20) में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों (IND vs AUS) ने अपनी तैयारी पूरी कर ली। जबकि वनडे की विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज हार का खतरा बना हुआ है। तीसरे मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने वाली है। जबकि दूसरी तरफ कंगारू टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी।
टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका:
आज होने वाल टी-20 मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। भारत के पास आज जीत के साथ इतिहास रचने का मौका है। अगर भारत आज ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो वो टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाली टीम बन जाएगी। टीम इंडिया के पास आज पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का बड़ा मौका होगा। इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच 135-135 मैचों जीत दर्ज की है। भारत ने अब तक खेले 211 टी-20 इंटनरेशनल मैचों में से 135 में जीत हासिल की है।
सीरीज में 2-0 से आगे टीम इंडिया:
इस सीरीज में टीम इंडिया का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। भारत ने पहले दो मैचों में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की। पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 28 नवंबर को गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना लेगी। गुवाहाटी में जीत के साथ टीम इंडिया टी-20 फॉर्मेट में नया इतिहास रच देगी।
गुवाहाटी में खेला जाएगा तीसरा टी-20 मैच:
इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। पहले दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाज़ों का बड़ा धमाका देखने को मिला है। पहले मैच में कप्तान सुर्यकुमार यादव का बल्ला चला तो वहीं दूसरे मैच में जायसवाल और रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली। अब गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे टी-20 में एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें – Ind Vs Aus Final : तो इसलिए मैदान में घुसा था ये शख्स, इस देश का निकला रहने वाला…
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।