World Cup Final 2023: क्रिकेट में हर दिन का अपना एक बड़ा महत्व होता है। क्रिकेट का इतिहास हर दिन खट्टी-मीठी यादें संजोए रखता है। अगर बता करें क्रिकेट इतिहास में आज के दिन (On This Day In Cricket) की तो इस साल पहले भारतीय टीम को आज के दिन तगड़ा झटका लगा था। आज ही के दिन एक साल पहले यानी 19 नवंबर 2023 का वो दिन जिसे भारतीय फैंस कभी नहीं भूला पाएंगे। इस दिन ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को वनडे विश्वकप के फाइनल (World Cup Final 2023) में मात देकर खिताब जीतने का सपना तोड़ा था।
भारत को लगा था तगड़ा झटका:
भारतीय टीम ने पिछले साल हुए वनडे विश्वकप (ODI World Cup Final) में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। भारत का फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला हुआ था। भारतीय सरजमीं पर सभी टीम इंडिया की जीत पक्की मानकर चल रहे थे। लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तगड़ा झटका दिया। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई इस खिताबी भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की।
भारत ने बनाए थे 240 रन:
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हुई इस खिताबी भिड़ंत में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में सिर्फ 240 रन बनाए थे। इस मैच में भारत के बल्लेबाज़ों को पैट कमिंग्स और स्टार्क ने मिलकर ख़ासा परेशान किया। लेकिन विराट कोहली के 54 रन और केएल राहुल के 66 रन की बदौलत टीम इंडिया इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने फाइनल में जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा था।
ट्रेविस हेड ने जड़ा था शतक:
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए फाइनल में 7 विकेट पहले ही जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 137 रनों की पारी खेलकर मैच को भारत से दूर कर दिया। इस खिताबी भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट