IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमों (IND vs BAN 2nd Test) के बीच यह मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा। इसको लेकर जल्द ही दोनों टीमें कानपुर पहुंचेगी। टीम इंडिया ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से जीत के साथ सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली। टीम इंडिया की नजर बांग्लादेश के खिलाफ एक और सीरीज क्लीन स्वीप करने पर है। चलिए जानते हैं मैच से जुड़ी जानकारी…
ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा मुकाबला:
कानपुर में इससे पहले भी कई बार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। अब एक बार फिर कई समय बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम में कोई टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद मिलती है। जल्द ही दोनों टीमें इस मैदान पर भारत-बांग्लादेश की टीमें नेट प्रैक्टिस करती दिखाई देंगी। कानपुर के क्रिकेटप्रेमियों का इस मैच का काफी दिन से इंतज़ार रहा है।
ग्रीन पार्क स्टेडियम का इतिहास:
बता दें कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत के सबसे पुराने स्टेडियम में शामिल है। यहां बांग्लादेश पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलेगी। इससे पहले इस मैदान पर 23 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इसमें टीम इंडिया को 7 में जीत मिली हैं, जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 13 मुकाबले इस मैदान पर ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया इस मैदान पर आठवीं जीत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें..?
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर (शुक्रवार) से खेला जाएगा। यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज का प्रसारण स्पोर्ट्स-18 चैनल पर किया जाएगा। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी। इस मैच का समय भी सुबह 9:30 का ही रखा गया है। जबकि टॉस आधे घंटे पहले सुबह 9 बजे होगा।
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक