IND vs BAN

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इतिहास रचेगी टीम इंडिया, खतरे में अफ्रीका का रिकॉर्ड

IND vs BAN: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। फिलहाल टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी चेन्नई में नेट्स प्रैक्टिस कर रहे हैं। दो टेस्ट मैचों (IND vs BAN) इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। बता दें इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के पास टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दो जीत के साथ भारतीय टीम अफ्रीका का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी।

इतिहास रचेगी टीम इंडिया:

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। भले ही बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में हराया हो लेकिन भारत में उसके लिए टेस्ट ड्रॉ करवाना भी मुश्किल काम होगा। बता दें ने टीम इंडिया ने अब तक कुल 579 टेस्‍ट मैच खेले हैं। जिसमें भारत को 178 टेस्ट मैचों में जीत मिली है, जबकि इतने ही टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा भारत ने 222 टेस्ट मैच ड्रॉ खेले हैं, वहीं एक मैच टाई भी रहा है। अब टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है।

अफ्रीका को पीछे छोड़ देगी टीम इंडिया:

बता दें टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत के मामले में टीम इंडिया फिलहाल पांचवें स्थान पर मौजूद है। भारत से ज्यादा टेस्ट मैच में जीतने के मामले में अफ्रीका एक जीत आगे हैं। अफ्रीका ने अब तक साउथ अफ्रीका ने अब तक 466 टेस्‍ट खेले हैं। इस दौरान टीम को 179 मैच में जीत मिली है। ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश को दोनों टेस्ट मैचों में हराकर अफ्रीका को पछाड़ने का मौका रहेगा। अगर टीम इंडिया ऐसा करने में कामयाब हुई तो वो चौथी सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी।

इस प्रकार हैं टेस्‍ट सीरीज का पूरा शेड्यूल:

पहला टेस्‍ट: 19 से 23 सितंबर- एमए चिदंबरम स्‍टेडियम (चेन्‍नई)
दूसरा टेस्‍ट: 27 सितंबर से 1 अक्‍टूबर- ग्रीन पार्क (कानपुर)

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक