loader

IND vs BAN: पिछली बार बांग्लादेश को भारत दौरे पर मिली थी दोनों मैचों में करारी हार, पढ़ें ये रिपोर्ट…

IND vs BAN Test Records

IND vs BAN Test Records: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही हैं। हाल ही में बांग्लादेश (IND vs BAN Test Records) की टीम ने पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देकर बड़ा उलटफेर किया था। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इस सीरीज में बांग्लादेश को हल्के में लेने के भूल नहीं करेंगे। बता दें बांग्लादेश ने आखिरी बार 2019 में भारत का दौरा किया था। जहां दोनों ही टेस्ट मुकाबलों में बांग्लादेश को बड़े मार्जिन से हार का सामना करना पड़ा था।

पहले टेस्ट में पारी और 130 रनों से मिली हार:

बंगलदेश और भारत के बीच आखिरी बार साल 2019 में टेस्ट सीरीज खेली गई थी। दोनों टीमों के बीच इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल का तूफ़ान देखने को मिला था। मयंक अग्रवाल ने 330 गेंदों में 243 रनों की पारी खेली थी। बांग्लादेश को इस मैच में एक पारी और 130 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में मयंक अग्रवाल को अवॉर्ड दिया गया था।

एक इनिंग और 46 रनों से हुई थी हार:

बांग्लादेश की इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पारी से हार के बाद काफी किरकिरी हुई थी। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश की टीम में कोई सुधार नज़र नहीं आया। दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था। यह भारत में खेला गया पहला डे-नाईट टेस्ट मैच था। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने 136 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह विराट कोहली का कप्तान के तौर पर आखिरी टेस्ट शतक था। इस मैच में भारत ने एक इनिंग और 46 रनों से जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]