IND Vs ENG 1st T20: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार आगाज किया है। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (IND Vs ENG 1st T20) में खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों की जबरदस्त गेंदबाज़ी के बाद अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाज़ी देखने को मिली। पहले टी-20 मैच में भारत के सामने जीत के लिए इंग्लैंड ने 133 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन:
भारत दौरे पर पहले ही मैच में इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा हैं। बल्लेबाज़ों के लिए मददगार कोलकाता जैसी पिच पर इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाज़ रन बनाने में नाकाम रहे। इंग्लैंड टीम की लाज उनके कप्तान जोस बटलर ने रखी। उन्होंने 68 रनों की शानदार पारी खेली। अगर वो भी जल्दी आउट हो जाते तो फिर इंग्लैंड के लिए 100 रनों का स्कोर पार मुश्किल होता। इंग्लैंड के आठ बल्लेबाज़ तो इस मैच में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
अभिषेक शर्मा ने जड़ी तूफानी फिफ्टी:
इस मैच में टीम इंडिया के सामने सिर्फ 133 रनों का लक्ष्य था। जिसको भारतीय बल्लेबाज़ों ने 13 ओवर से पहले ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया की जीत में ओपनर बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने भी अपनी बड़ी भूमिका निभाई हैं। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 20 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह के बाद यह दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक हो गया। उन्होंने इस पारी में 79 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
मोहम्मद शमी की नहीं हो पाई वापसी:
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बार फिर मायूसी हाथ लगी। क्योंकि फैंस अपने स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर काफी उत्साहित थे। लेकिन पिच को देखते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ एक ही तेज़ गेंदबाज़ को शामिल किया। जिसमें फॉर्म में चल रहे अर्शदीप को जगह दी गई। ऐसे में शमी को वापसी के लिए फिलहाल थोड़ा इंतज़ार और करना पड़ेगा।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल:
इस मैच में टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड ने जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य था। अभिषेक शर्मा ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए छक्कों की बारिश कर दी। इस पारी में उन्होंने 34 गेंदों पर 79 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने यह मैच सात विकेट से अपने नाम कर लिया। पहले टी-20 में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।
ये भी पढ़ें :