England Playing 11

इंग्लैंड ने पहले टी-20 मैच के लिए किया टीम का एलान, इस खतरनाक गेंदबाज़ की हुई वापसी

England Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। युवा खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया इंग्लैंड (England Playing 11) को इस मैच में कड़ी टक्कर देगी। जबकि इंग्लैंड की टीम ने इस सीरीज के लिए अपने सबसे खतरनाक गेंदबाज़ को भी शामिल किया हैं।

जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई:

दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ों में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर की गिनती होती हैं। भारत के खिलाफ इस सीरीज में उनकी इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई हैं। उनका क्रिकेट करियर चोट के कारण काफी प्रभावित हुआ हैं। लेकिन एक बार फिर वो चोट से पूरी तरह उभरकर इंग्लैंड की टीम में वापसी करने जा रहे हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को जोफ्रा आर्चर से सावधान रहना होगा। उनके अलावा गस एटकिंसन और मार्क वुड तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को संभालते नज़र आएंगे।

जोस बटलर की हुई वापसी:

इंग्लैंड की टीम के लिए एक और खुशखबरी हैं कि उनके टीम के कप्तान जोस बटलर चोट से पूरी तरह ठीक होकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। भारत के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में उनके ही पास कप्तानी का जिम्मा होगा। भारतीय पिच पर उनको खेलने का अच्छा ख़ासा अनुभव भी हैं। आईपीएल के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी भारतीय सरजमीं पर शानदार खेल प्रदर्शन दिखा चुके हैं। कप्तान जोस बटलर तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे।

हैरी ब्रूक को बनाया उपकप्तान:

एशियाई सरजमीं पर बल्ले से तहलका मचाने वाले धाकड़ बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक को भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया हैं। उनके पास इस सीरीज में दोहरी जिम्मेदारी रहेगी। ब्रूक को इंग्लैंड की टीम का उपकप्तान बनाया गया हैं। उनके अलावा मिडिल ऑर्डर में युवा सनसनी जैकब बेथल और लियाम लिविंगस्टोन टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:

फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), जैकब बीथल, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और गस एटकिंसन.

ये भी पढ़ें :