IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड (IND vs ENG 1st Test) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था। इंग्लैंड के कप्तान का ये फैसला भारतीय गेंदबाज़ों ने गलत साबित कर दिया। इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 246 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया के स्पिनर्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को अपनी फिरकी में फंसा लिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ों ने दमदार खेल दिखाते हुए दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक 174 की बढ़त बना ली है। लेकिन इसी दौरान इंग्लैंड के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है।
ये प्रमुख गेंदबाज़ हुआ गंभीर चोटिल:
इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर जेक लीच के चोटिल होने की खबर मिल रही है। टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान जेक लीच बॉउंड्री रोकने के चक्कर में चोट लगवा बैठे। इसी के चलते दूसरे दिन लीच ने ज्यादा गेंदबाज़ी नहीं की। लीच की जगह जो रुट को गेंदबाज़ी करनी पड़ी। इस पिच पर स्पिनर्स के लिए काफी मदद है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए जेक लीच की गेंदबाज़ी ना करने से बहुत मुश्किल हो गई है।
इंग्लैंड के गेंदबाज़ी कोच ने कहीं ये बात:
बता दें भारत जैसी मजबूत टीम को उन्हीं की सरजमीं पर हराना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए आपके पास टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद होने चाहिए। लेकिन जब आपने प्रमुख स्पिनर ही चोटिल हो जाए तो जीत तो दूर टेस्ट मैच बचाना ही आपके लिए मुश्किल हो जाता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जीतन पटेल ने कहा, ”जेक लीच को गंभीर चोट लगी है। उन्हें जब दूसरे दिन आउटफील्ड में देखा तो फील्डिंग के दौरान मुश्किल का सामना करते हुए नजर आ रहे थे।
भारत ने कसा इंग्लैंड पर शिकंजा:
इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। लेकिन भारतीय स्पिनर के आगे इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए। भारतीय बल्लेबाज़ों ने इस टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ शुरुआत की। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक भारत ने 421 रन बना लिए थे। टीम इंडिया के लिए इस पारी में यशस्वी जायसवल, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा दमदार पारियां खेली।
यह भी पढ़े: Shoaib Malik Marriage: शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से की शादी, तस्वीरें देखकर फैंस हैरान
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।