IND vs ENG 1st Test

IND vs ENG 1st Test: भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा

IND vs ENG 1st Test: भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के पहले ही दिन टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (IND vs ENG 1st Test) ने इतिहास रच दिया। रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए WTC में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं। बता दें अश्विन ने इस मैच से पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 148 विकेट हासिल कर रखे थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में दो विकेट हासिल कर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की।

रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास:

इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। लेकिन इग्लैंड के बल्लेबाज़ पिच पर कुछ देर टिकते इससे पहले ही अश्विन की फिरकी ने कमाल दिखाया। अश्विन ने दोनों ओपनर बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही वो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 150 विकेट लेने वाले तीसरे और भारत के पहले गेंदबाज़ बन गए। अश्विन ने सिर्फ 31 टेस्ट मैचों में ये बड़ा कमाल किया हैं।

कमिंस और लियोन का रिकॉर्ड खतरे में:

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। पहले टेस्ट में जिस तरीके से अश्विन गेंदबाज़ी कर रहे हैं उससे देखते हुए अब कमिंस और लियोन का रिकॉर्ड खतरे में नज़र आ रहा हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में कमिंस और लियोन का नाम भी शामिल हैं। इन दोनों को विकेट के मामले में पीछे छोड़ने के लिए अश्विन को अब सिर्फ 20 विकेट की दरकरार हैं।

लंच तक इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे:

बता दें टीम इंडिया ने टॉस हारने के बावजूद जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को पहले ही सेशन में बैकफुट पर भेज दिया। हालांकि भारत के तेज़ गेंदबाज़ों को एक भी सफलता नहीं मिली। लेकिन अश्विन और जडेजा की जोड़ी अपना कमाल दिखा रही हैं। लंच के खेल तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़े: Ram Mandir में 4 लाख भक्तों ने किए दर्शन, भीड़ को देखते हुए अयोध्या जाने वाली रोडवेज बसें रोकी गईं

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें