IND vs ENG 2nd ODI: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। भारत ने दूसरे वनडे (IND vs ENG 2nd ODI) में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा जमाया। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे। उन्होंने दमदार वापसी करते हुए शतक जड़कर टीम को आसान जीत दिला दी।
लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे थे हिटमैन
दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में शुमार रोहित शर्मा का बल्ला कटक में खूब गरजा। दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों पर 119 रन बनाए। इस दौरान रोहित के बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के भी निकले। इंग्लैंड के 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की ओपनर जोड़ी रोहित-गिल ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की पार्टनरशिप की। गिल ने 52 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल 43 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए।
रवींद्र जडेजा ने पलटा मैच का पासा
इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया था। लेकिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी किफायती गेंदबाज़ी से मैच का पासा पलट दिया। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3.50 की इकोनॉमी से 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस मैच में मोहम्मद शमी काफी महंगे साबित हुए, उन्हें सिर्फ एक विकेट ही मिल पाया।
भारत का सीरीज पर 2-0 से कब्जा
बता दें टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहले दो मैचों में जीत के सीरीज पर कब्जा जमा लिया। नागपुर में खेले गए वनडे मैच की फॉर्म को बरक़रार रखते हुए भारत ने कटक में भी चार विकेट जीत दर्ज करते हुए अपने विजयी अभियान को जारी रखा। इससे पहले पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी भारतीय टीम ने 4-1 से जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें :