IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को चेन्नई में खेला जाएगा। कोलकाता में हुए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला (IND vs ENG 2nd T20) चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज को दोगुना करना चाहेगी। जबकि इंग्लैंड की नज़र सीरीज में वापसी पर रहेगी।
चेन्नई में होगी मोहम्मद शमी की वापसी!
टीम इंडिया के लिए इस टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला स्टार पेसर मोहम्मद शमी के लिए ख़ास रहेगा। इस मैच में उनकी वापसी होनी तय मानी जा रही है। अगर उनको टीम में जगह मिलती है तो उनकी जगह नीतीश रेड्डी को बाहर होना पड़ेगा। कोलकाता टी-20 में स्पिन पिच को देखते हुए उनको प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन चेन्नई में वो टीम इंडिया में करीब 14 महीने बाद वापसी करते नज़र आ सकते हैं।
पहले टी-20 में नहीं मिली जगह:
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से एक बार फिर शमी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। वो दूसरे मैच में दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2022 के टी20 वर्ल्डकप में खेला था। अब करीब दो साल के बाद एक बार फिर शमी टी-20 मैच खेलते नज़र आएंगे। कोलकाता में पहले टी-20 में उनके फैंस को उम्मीद थी कि शमी वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था।
आखिरी सांस तक भारत के लिए खेलना चाहता हूं: शमी
टीम इंडिया में वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे शमी के लिए ये टी-20 सीरीज काफी अहम होगी। काफी समय भारत के प्रमुख गेंदबाज़ की भूमिका निभाने वाले शमी के लिए आज वापसी का पल थोड़ा भावुक भी रहेगा। क्योंकि उन्होंने पिछले काफी समय से अपनी चोट की परेशानी का सामना किया हैं। टीम इंडिया में वापसी के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अपना दमखम दिखाया। इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टी-20 से पहले शमी ने कहा था कि ”मैं आखिरी सांस तक भारत के लिए खेलना चाहता हूं।”
ये भी पढ़ें :