Yashasvi Jaiswal Double Hundred: इंग्लैंड के खिलाफ गरजा यशस्वी जायसवाल का बल्ला, ठोका तूफानी दोहरा शतक
Yashasvi Jaiswal Double Hundred: भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल का नाम पिछले काफी समय से सुर्ख़ियों में है। आईपीएल के जरिए अपनी एक ख़ास पहचान बनाने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal Double Hundred) को जब पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया था तब फैंस ने कई सवाल उठाए थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने दोहरा शतक जड़कर साबित कर दिया कि वो टी-20 के साथ टेस्ट क्रिकेट में भी अपना जलवा बिखेर सकते है। उन्होंने विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 277 गेंदों में दोहरा शतक ठोका।
छठे टेस्ट में ठोका दोहरा शतक:
टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने छठे टेस्ट में यह बड़ा कारनामा किया है। विशाखापट्टनम टेस्ट में उनका बल्ला खूब गरजा है। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। एक तरफ से टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला जारी था तो दूसरी तरफ जायसवाल डटकर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों का सामना कर रहे थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 72की स्ट्राइक रेट से 19 चौके और 7 छक्के जड़कर अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। उनकी यह टेस्ट पारी कई सालों तक क्रिकेट फैंस याद रखेंगे।
एंडरसन का बने शिकार:
यशस्वी जायसवाल की इस पारी से टीम इंडिया ने टेस्ट मैच में अपनी पकड़ बहुत मजबूत बना ली है। उन्होंने अपने करियर के छठे टेस्ट मैच में तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए दोहरा शतक जड़ा। लेकिन इसके बाद वो ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं डट पाए। उनको 209 रनों के स्कोर पर जेम्स एंडरसन पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 396 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए इस पारी में एंडरसन और रेहान अहमद ने तीन-तीन सफलता हासिल की।
सबसे कम उम्र में दोहरा शतक:
यशस्वी जायसवाल को पिछले कुछ समय से ही टीम इंडिया की टेस्ट टीम में जगह मिली है। लेकिन वो अपनी तेज़ बल्लेबाज़ी शैली को टेस्ट मैच में भी बरक़रार रख रहे है। यशस्वी जायसवाल ने अपनी इस पारी में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। वो WTC में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए है। जबकि कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी है।
यह भी पढ़े: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जैक लीच चोट के कारण हुए दूसरे टेस्ट से बाहर
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।