IND vs ENG 3rd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार (28 जनवरी) को टी-20 सीरीज का तीसरा खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की नज़र जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त पर रहेगी। दोनों टीमों के के लिहाज से यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला हैं। टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला (IND vs ENG 3rd T20) राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं राजकोट की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल…
राजकोट की पिच रिपोर्ट
बता दें राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार मानी जाती है। लेकिन इस पिच पर शुरूआती ओवर्स में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए भी मदद रहेगी। अगर इस मैदान पर औसत स्कोर की बात करे तो यह पहली पारी में करीब 160 रन का रहता है। यहां पहले दो मैचों की तरह दूसरी पारी में ओस फेक्टर काफी बड़ा रोल अदा कर सकता हैं। जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा वह पहले बैटिंग का फैसला कर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगा।
राजकोट का मौसम कैसा रहेगा..?
बता दें मैच के दौरान क्रिकेट फैंस के लिए कई बार मौसम मज़ा किरकिरा कर देता है। पहले दो मैचों में मौसम बिल्कुल साफ़ नज़र आया। अब तीसरे मैच को लेकर भी मौसम विभाग की रिपोर्ट सामने आ गई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मैच वाले दिन यानी 28 जनवरी को राजकोट में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। वहीं बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
पहले बल्लेबाजी वाली टीम का पलड़ा भारी
इस मैदान के आंकड़ों पर नज़र डाले तो पता चलता है कि पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का पलड़ा टी-20 मैच में काफी भारी रहता है। अब तक हुए पांच मैचों में तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती हैं, जबकि 2 बार दूसरी बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। पहले दो मैचों में जीतने के बाद भारत टी20 सीरीज में 2-0 से आगे है।
ये भी पढ़ें :