loader

IND vs Eng 5th Test: धर्मशाला में खेला जाएगा पांचवां टेस्ट, टीम इंडिया जीत के साथ बना देगी ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs Eng 5th Test

IND vs Eng 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। अब तक इस सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से बढ़त बना रखी है। इस सीरीज की इंग्लैंड ने जीत के साथ शुरुआत की थी। लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बड़ा मज़ा चखा दिया। पहला मैच हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन जीत दर्ज की। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी है।

टीम इंडिया जीत के साथ बना देगी ये बड़ा रिकॉर्ड:

पहले मैच को भुला दे तो टीम इंडिया ने इस टेस्ट सीरीज में बड़ा धमाका किया है। इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को लगातार तीन टेस्ट मैचों में हराया है। भारतीय टीम ने सीरीज पर पहले ही 3-1 से कब्जा जमा लिया है। अब रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया के पास सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने का बड़ा मौका है। अगर धर्मशाला के टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिलती है तो वो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बराबरी कर लेगी।

यह भी पढ़े: भारत-पाकिस्तान T20 World Cup मैच की टिकट के दाम उड़ा देंगे आपके होश!, 1.86 करोड़ तक पहुंची कीमत…

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का ये बड़ा रिकॉर्ड:

टेस्ट क्रिकेट के टेस्ट इतिहास में सिर्फ दो ही टीमों ने पहले टेस्ट मैच में हार के बाद पांच मैचों की सीरीज के बाकी चार मैचों में जीत दर्ज की। ऐसा कारनामा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम कर चुकी है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने ये कारनामा दो बार किया है तो वहीं इंग्लैंड ने एक बार ऐसा किया है। अब टीम इंडिया के पास भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का शानदार मौका है। बता दें भारत को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसके बाद लगातार तीन जीत दर्ज कर चुकी है।

लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत का महा रिकॉर्ड:

भारतीय टीम को उसकी सरजमीं पर हराना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं है। पिछले 11 साल में टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर खेली गई 17 टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की। इस मामले में कोई भी दूसरी टीम टीम इंडिया के पास नज़र नहीं आती है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सरजमीं पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड कायम किया था। लेकिन अब भारतीय टीम इस मामले में ऑस्ट्रेलिया से काफी आगे निकल गई है।

यह भी पढ़े: दिल्ली के खिलाफ मुंबई की रोमांचक जीत, संजना ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर दिलाई जीत

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]