IND vs ENG: इंग्लैंड और भारत के बीच हैदराबाद में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया (IND vs ENG) ने अपना दबदबा बना लिया है। दूसरे दिन तक टीम इंडिया ने सात विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए थे। उस समय क्रीज पर रविंद्र जडेजा 81 रन और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की कुल बढ़त 174 रनों की हो गई है। ऐसे में अब तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज़ 50-60 और बनाने में कामयाब हुए तो इंग्लैंड पर हार का संकट गहरा जाएगा।
भारत ने कसा इंग्लैंड पर शिकंजा:
इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। लेकिन भारतीय स्पिनर के आगे इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए। भारतीय बल्लेबाज़ों ने इस टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ शुरुआत की। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक भारत ने 421 रन बना लिए थे। टीम इंडिया के लिए इस पारी में यशस्वी जायसवल, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा दमदार पारियां खेली। जायसवल और केएल राहुल शतक नहीं जड़ पाए लेकिन जडेजा के पास अभी शतक लगाने का बड़ा मौका है।
रवींद्र जडेजा का बड़ा कीर्तिमान:
इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। बता दें टेस्ट क्रिकेट में सनथ जयसूर्या ने 58 छक्के लगाए थे। लेकिन अब रविंद्र जडेजा ने उन्हें पछाड़ दिया है। जडेजा ने अपनी इस पारी में अब तक दो छक्के लगाए है। अब उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 60 छक्के हो गए है। जबकि जयसूर्या ने 59 छक्के लगाए थे। टीम इंडिया के लिए टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग ने सबसे ज्यादा 91 छक्के लगाए हैं।
गिल-रोहित शर्मा नहीं दिखा पाए कमाल:
हैदराबाद में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने कुछ कमाल नहीं दिखाया। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित और गिल पर बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज़ अपने स्कोर को 30 तक भी नहीं पहुंचा पाए। जबकि श्रीकर भरत ने और अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाज़ी की।
यह भी पढ़े: Shoaib Malik Marriage: शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से की शादी, तस्वीरें देखकर फैंस हैरान
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।