IND vs ENG

मोहम्मद शमी का वापसी से पहले बड़ा बयान, आखिरी सांस तक भारत के लिए खेलना चाहता हूं

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार यानी आज पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (IND vs ENG) में यह मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का बड़ा बयान सामने आया है। वो करीब 14 महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हुई होगी। चलिए जानते हैं इस मैच से पहले शमी ने वापसी को लेकर क्या कहा..?

आखिरी सांस तक भारत के लिए खेलना चाहता हूं: शमी

टीम इंडिया में वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे शमी के लिए आज का मैच बड़ा अहम होगा। काफी समय भारत के प्रमुख गेंदबाज़ की भूमिका निभाने वाले शमी के लिए आज वापसी का पल थोड़ा भावुक भी रहेगा। क्योंकि उन्होंने पिछले काफी समय से अपनी चोट की परेशानी का सामना किया हैं। टीम इंडिया में वापसी के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अपना दमखम दिखाया। इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टी-20 से पहले शमी ने कहा हैं कि ”मैं आखिरी सांस तक भारत के लिए खेलना चाहता हूं।”

साल 2022 में खेला आखिरी टी-20 मैच:

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से एक बार फिर शमी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। वो पहले मैच में दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने पिछले दो-तीन दिन से कोलकाता में जमकर अभ्यास भी किया हैं। मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2022 के टी20 वर्ल्डकप में खेला था। अब करीब दो साल के बाद एक बार फिर शमी टी-20 मैच खेलते नज़र आएंगे।

कैसा रहा शमी का टी-20 करियर:

टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी पिछले काफी से चोट के कारण नहीं खेल पा रहे हैं। उनको टी-20 मैच खेले तो दो साल का समय बीत गया हैं। शमी ने भारत के लिए अब तक कुल 23 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 29.62 की औसत के साथ 24 विकेट लिए हैं। शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 टी-20 मैच में 3 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें :