IND vs ENG Test

IND vs ENG Test: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

IND vs ENG Test: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को इस महीने के आखिरी से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों (IND vs ENG Test) के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार देर रात टीम इंडिया का ऐलान किया। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में बड़ा धमाका कर सकती है। दूसरी तरफ इंग्लैंड की कमान ऑलराउंडर बैन स्टोक्स के पास रहेगी। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में भी युवा खिलाड़ियों पर ही विश्वास जताया गया है। चेतेश्वेर पुजारा जैसे बड़े खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना गया है।

दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान:

बता दें इंग्लैंड की टीम में भारत में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आएगी। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए BCCI ने भारत का स्क्वॉड जारी कर दिया है। टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी का सारा दारोमदार रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ श्रेयस अय्यर पर रहेगा। जबकि युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिला है। केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती देंगे। वहीं केएस भारत बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किये जा सकते हैं।

बुमराह-सिराज पर पेस अटैक का जिम्मा:

टीम इंडिया के लिए एक इस सीरीज से पहले बुरी खबर भी है। साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम के खिलाड़ी रहे प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। जबकि टीम के स्टार पेसर मोहम्मद शमी चोट से फिलहाल पूरी तरह उभर नहीं पाए है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में पेस अटैक का जिम्मा बुमराह-सिराज की जोड़ी पर रहेगा। स्पिन गेंदबाज़ी आक्रमण में रविंच्रदन अश्विन, रवींद्र जउेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को जगह मिली है।

दो टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमराह, आवेश खान।

यह भी पढ़ें – ICC New Rules: आईसीसी ने एक बार फिर किया क्रिकेट के नियमों में बदलाव, जानिए नए नियम

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।