IND vs IRE T20: टीम इंडिया इस महीने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी। इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई। पिछले काफी समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे। सोमवार को बीसीसीआई ने आयरलैंड दौरे के लिए टी-20 टीम की घोषणा कर दी है। इसमें टीम की कमान तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई हैं। जबकि उपकप्तानी का जिम्मा ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपा गया है।
कई युवा खिलाड़ियों को दिया मौका:
बता दें बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली इस तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं। एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं। जबकि कई युवा खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा। ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया हैं।
जसप्रीत बुमराह पर रहेगी नज़र:
बता दें आयरलैंड के खिलाफ यह टी-20 सीरीज इतनी महत्वपूर्ण नहीं हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह की वापसी टीम इंडिया के फैंस के लिए काफी ख़ास मानी जा रही हैं। इस सीरीज में बुमराह को अपने हाथ खोलने का मौका मिलेगा। एशिया कप और विश्वकप से पहले जसप्रीत बुमराह की वापसी टीम इंडिया के लिए बेहद अहम मानी जा रही हैं।
रिंकू सिंह को मिला मौका:
आईपीएल के स्टार युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलेगा। आईपीएल में केकेआर के लिए पांच छक्के जड़कर जीत दिलाने वाले इस खिलाड़ी को खेलता देख क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित होंगे। उनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे की भी भारतीय टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा संजू सैमसन को भी टीम में एक बार फिर जगह दी गई हैं।
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।
ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने शेयर किया ट्वीट, देश के वीर सपूतों को किया याद
ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में ‘लाल डायरी’ पर जमकर मचा बवाल, आखिर ऐसा क्या राज छुपा हैं इसमें…?
Leave a Reply