IND vs NZ 1st Test

रोहित शर्मा ने दिया ऋषभ पंत की चोट पर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया के लिए परेशानी नहीं…

IND vs NZ 1st Test: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस समय टीम इंडिया बेंगलुरु टेस्ट मैच में बैकफुट पर नज़र आ रही है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम सिर्फ 46 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद (IND vs NZ 1st Test) कीवी बल्लेबाज़ों ने खबर लिखें जाने तक 177 रनों की बढ़त बना ली। अब भारतीय बल्लेबाज़ों को दूसरी पारी में दमखम दिखाना होगा। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत चोट के कारण मैदान छोड़कर पवेलियन लौट गए। इसको लेकर अब कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया है।

टीम इंडिया के लिए परेशानी नहीं…

बता दें टेस्ट के दूसरे दिन विकेटकीपिंग करते समय ऋषभ पंत को चोट लग गई थी। जिसके कारण उनको तेज़ दर्द होने लगा। आखिर में पंत को मैदान छोड़कर पवेलियन लौटना पड़ा। उनकी जगह अब विकेटकीपिंग का जिम्मा ध्रुव जुरेल संभाल रहे हैं। बता दें एक गेंद सीधे पंत के नीकैप पर लगी थी, जिसका उन्होंने ऑपरेशन करवाया था। उसमें सूजन होने के चलते एतिहातन तौर पर उनको ड्रेसिंग रूम में वापस भेजा गया है। वो बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आ सकते हैं।

रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट:

कप्तान रोहित शर्मा ने दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंत की चोट के बारे में बड़ा अपडेट दिया। रोहित ने कहा कि ”फिलहाल ऋषभ के घुटने में सूजन है। गेंद सीधे उनके घुटने पर लगी थी। जिसकी उन्होंने सर्जरी करवाई थी, उनके जल्द ही ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं उम्मीद हैं कि ऋषभ चौथे दिन मैदान पर दिखाई दें।”

पंत की टीम को बड़ी जरुरत:

फिलहाल बेंगलुरु टेस्ट मैच में टीम इंडिया पर हार का संकट मंडरा रहा है। इस पिच पर बल्लेबाज़ी करना इतना आसान नहीं लग रहा है। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने चौथे दिन की शुरुआत में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट झटक लिए हैं। टीम इंडिया के खिलाफ कीवी टीम दूसरी पारी में 200 से ज्यादा रनों की बढ़त आराम से कर लेगी। ऐसे में दूसरी पारी में पंत जैसे स्टार बल्लेबाज़ी की काफी जरुरत रहेगी।

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम