loader

पुणे टेस्ट मैच में इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा, खतरे में वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड

IND vs NZ 2nd Test

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच की शुरुआत में अभी दो-तीन दिन का समय है। लेकिन पहले मैच (IND vs NZ 2nd Test) में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच को लेकर अपनी रणनीति बना ली है। पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका होगा। चलिए जानते हैं रोहित शर्मा के इस बड़े कारनामे के बारे में…

पुणे टेस्ट मैच में इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा:

रोहित शर्मा अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी के लिए काफी जाने जाते हैं। चाहे टी-20 मैच हो या फिर वनडे मुकाबला हो.. रोहित शर्मा टेस्ट मैच में भी अपनी बल्लेबाज़ी शैली में थोड़ा सा बदलाव नहीं करते हैं। उनका लक्ष्य होता है कि गेंद को बॉउंड्री के पार पहुंचा दिया जाए। अब पुणे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ चार छक्कों की जरुरत हैं।

खतरे में वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड:

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 91 छक्के जड़े थे। जबकि इस लिस्ट में अब रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 88 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। पुणे टेस्ट मैच में रोहित 4 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ इस सूची में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे।

दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और वॉशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]